अंतरराष्ट्रीय

चीन और सऊदी अरब के बीच ये समझौता बढ़ा सकता है अमेरिका की चिंता
09-Dec-2022 4:09 PM
चीन और सऊदी अरब के बीच ये समझौता बढ़ा सकता है अमेरिका की चिंता

चीनी, 9 दिसंबर । चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के सऊदी दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच कई समझौते हुए हैं, जिसमें टेक कंपनी ख़्वावे के साथ एक बड़ी डील शामिल है.

खाड़ी इलाकों में कंपनी का बढ़ता दबदबा अमेरिका के लिए चिंता की बात हो सकती है. अमेरिका ख़्वावे को सुरक्षा के लिहाज़ से ख़तरा मानता है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक किंग सलमान ने जिगपिंग के साथ कई 'व्यापक रणनीतिक समझौते' किए हैं.

जिंगपिंग ने क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री के साथ भी बातचीत की है. यही नहीं जिनपिंग का सऊदी अरब में ज़ोर शोर से स्वागत हुआ.

ये जुलाई में जो बाइडन के 'ठंडे स्वागत' से बिल्कुल अलग है. अमेरिका और सऊदी अरब के बीच रिश्ते सऊदी एनर्जी पॉलिसी और जमान ख़ाशोज्जी की हत्या के बाद से ठीक नहीं चल रहे हैं. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news