कारोबार

सेंट थॉमस स्कूल में भव्य प्रदर्शनी
18-Dec-2022 1:56 PM
सेंट थॉमस स्कूल में भव्य प्रदर्शनी

ऱायपुर, 18 दिसंबर। सेंट थॉमस इंग्लिश मिडीयम स्कूल डी. डी. नगर के विद्यार्थियों द्वारा शानदार विज्ञान कला, हस्त शिल्प एवं वाणिज्य प्रदर्शनी का आयोजन 17 दिसंबर 2022 को किया गया जिसमें कार्यकारी मॉडल, स्थिर मॉडल, लेखा चित्र, शिल्पकला इत्यादि शामिल थे।

स्मार्ट हाउस, हाइड्रोलिक मशीन, स्पेस रोवर, हाइड्रो पॉवर प्लांट, मॉडल ऑन सकुर्लरी सिस्टम, डीएनए मॉडल अति विशेष उल्लेखनीय थे। इस प्रदर्शनी की भूरी भूरी प्रशंसा पालकों, विशेष अतिथियों एवं निर्णायकों ने की।
वाणिज्य के छात्रों ने उद्योग उपक्रम का भरपूर प्रदर्शन फूडी स्पाट लाइट के माध्यम से किया जहां उन्होनें अपने विषय का प्रायोगिक उपयोग कर वाणिज्य के सिद्धान्तों को फलीभूत किया। जीव विज्ञान के विद्यार्थियों ने अपने विषय का प्रायोगिक इस्तेमाल कर अभिभावकों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करके एक अनूठा उदाहरण पेश किया। प्राइमरी तथा प्री प्राइमरी के छात्रों का अभूतपूर्व योगदान रहा।

इस अवसर पर सुश्री योगिता साहू, श्री धर्मेन्द्र पटले तथा सुश्री दीक्षा पुष्पराज निर्णायक के रूप मे उपस्थित होकर बच्चों के मनोबल को बढ़ाया। इस प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि श्री जॉर्ज कुट्टी (सभापति, के. सी. ए.) और श्री. वी. के. कुट्टी (डायरेक्टर फाइनेंस, के. सी. ए.) समेत अनेक गणमान्य एवं अभिभावक उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढाई। यह सूचना प्राचार्य श्री. एच. के. दत्ता के द्वारा दी गई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news