कारोबार

केपीएस में वार्षिकोत्सव इंद्रधनुष
18-Dec-2022 2:01 PM
केपीएस में वार्षिकोत्सव इंद्रधनुष

रायपुर, 18 दिसंबर। कृष्णा पब्लिक स्कूल, तुलसी में 'वार्षिकोत्सव इंद्रधनुष' का आयोजन 16 दिसंबर 2022 को किया गया। बाजे-गाजे के साथ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत भव्य तरीके से किया गया।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान स्कूल आफ मैटेरियल्स साइंस एंड टेक्नोलॉजी के प्रोफेसर राजीव प्रकाश आई आई टी भिलाई के निदेशक के पद में नियुक्त हैं, वे इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारें। छात्र प्रतिनिधि के द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत सैपलिंग भेंट कर किया गया।  

संस्था के अध्यक्ष श्री एम.एम. त्रिपाठी, संस्था के उपाध्यक्ष श्री आनंद त्रिपाठी, कृष्णा एजुकेशनल सोसायटी के सचिव श्री प्रमोद त्रिपाठी, , कृष्णा पब्लिक स्कूल रायपुर समूह के एक्सिक्यूटिव डायरेक्टर श्री आशुतोष ,कृष्णा पब्लिक स्कूल, कमल विहार की प्राचार्या श्रीमती प्रियंका त्रिपाठी,रायपुर किड्स अकैडमी की डायरेक्टर श्रीमती शर्मिला सूर , विद्यालय के प्राचार्य श्री अनुराग गुलाल एवं विशिष्ट अतिथि गण की उपस्थिति में यह कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।
लाइटिंग आफ लैंप एवं सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

शाला के प्राचार्य श्री अनुराग गुलाल के द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत परिचय किया गया ।उन्होंने विद्यालय की उपलब्धियों से अवगत कराते हुए  यह आश्वासन दिया कि हम विद्यार्थियों के प्रति नैतिक जीवन मूल्यों,संस्कार एवं शिक्षण के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगे। 'उत्कृष्टता ही हमारी पहचान है' इस विषय पर अपने विचार समप्रेषित कर विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।
 वार्षिक रिपोर्ट की प्रस्तुति छात्रों के द्वारा संपन्न होने के पश्चात वार्षिक शालेय पत्रिका 'पनाश' एवं 'होराइजन'-2022  का विमोचन मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि गण की उपस्थिति में संपन्न हुआ। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष के राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को एवं मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार राशि एवं सर्टिफिकेट मुख्य अतिथि के हाथों दिलवा कर उन्हें सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने सभा को संबोधित करते हुए अपने हार्दिक शुभकामनाएँ व्यक्त की एवं बच्चों को अपने अनुभव जनित सीख  देते हुए तकनीकी क्षेत्र एवं नए शोध कार्य के प्रति प्रेरित किया।
 संस्था अध्यक्ष श्री एम. एम. त्रिपाठी सर ने सभी का उत्साहवर्धन करते हुए बच्चों में नैतिक मूल्यों एवं संस्कारों के साथ आगे बढऩे एवं अपना लक्ष्य केंद्रित करने को प्रेरित किया। कमल विहार डुंडा की प्राचार्या श्रीमती प्रियंका त्रिपाठी ने अपनी हार्दिक शुभकामनाएँ व्यक्त करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कृष्णा पब्लिक स्कूल रायपुर 'समूह' के एक्सिक्यूटिव डायरेक्टर श्री आशुतोष ने मुख्य अतिथि का संक्षिप्त परिचय दिया एवं बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम की सराहना की । उन्होंने आने वाले दिनों में विद्यालय को नई ऊँचाइयों की ओर ले जाने, एवं इंन्क्लूसिव स्कूल के तौर पर जोडऩे और छात्रों को पढ़ाई के क्षेत्र में भी विशेष सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे श्री कुलप्रीत यादव जो कि कुशल लेखक एवं प्रेरक वक्तव्य के धनी है, उनका स्मृति चिह्न व शाल भेंट कर सम्मान किया गया।
इस वर्ष कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण एक अनोखे ढंग से किया गया। मंच का संचालन छात्रों ने' लव यू जिंदगी' एंड 'ऑल ऑफ फेम' थीम के तहत किया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों के द्वारा रचनात्मक कार्यों की प्रदर्शनी एवं मनोरंजन के लिए कुछ स्टॉल लगाए गए जिसमें गेम जोन, फूड- जोन, आई स्मार्ट- काउंटर एवं  आर्ट एंड क्राफ्ट  इत्यादि  थे। जो दर्शक दीर्घा के आकर्षण का केंद्र बने, एवं सभी ने इसका भरपूर आनंद लिया।
कार्यक्रम के शुरुआत में नन्हे बच्चों एवं प्राइमरी विंग के बच्चों ने बहुत ही मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी को आकर्षित किया। जिसमें किडी ट्विंट, लाइव -लव -लॉफ, स्कूल मस्ती, ट्रिक स्टेर्स टेल ,क्रेजी क्लस्टर, चार्मिंग ट्विलाइट,चेरी चार्म,मंकी अराउंड, विंग्स टू-फ्लाई ,रेक जॉक, खम्मा घणी, मदर्स लव, सोलफुल सनशाइन, डिवाइनीटि अराउंड, ब्राइट-राइट, वाल आफ फेम, मोबाइल एडिक्शन , बैंकर्स बैंग, गो होम, ऑफ द ब्रेव जैसे शानदार प्रस्तुति ने  दर्शक दीर्घा को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
 
मणिपुरी नृत्य, एवं सीनियर छात्रों के द्वारा 'लव यू जिंदगी' के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इनकी जोरदार धमाकेदार प्रस्तुति ने भी सभी को भाव-विभोर कर दिया। सभी खुशी से झूम उठे।
अंत में कार्यक्रम के समापन में छात्र प्रभारी कार्यकर्ता के द्वारा कार्य के सफलता पूर्वक संपादन के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
इस कार्यक्रम के सफलतापूर्वक  संपन्न कराने में विद्यालय के प्राचार्य श्री अनुराग गुलाल, उप प्राचार्या डॉक्टर शक्ति नायर,श्रीमती ममता रूपरेला, श्रीमती एकता जैन एवं समस्त शिक्षक गण का विशेष योगदान रहा । सभी के सहयोग एवं मार्गदर्शन में यह कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news