कारोबार

2023 में मारवाड़ी समाज का राष्ट्रीय चुनाव
19-Dec-2022 1:35 PM
2023 में मारवाड़ी समाज का राष्ट्रीय चुनाव

राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने लिया फैसला

रायपुर, 19 दिसंबर। अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी समाज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक आज राजधानी में संपन्न हुई. इस अवसर पर कार्यकारिणी ने देश और समाजहित में कई फैसले लिए. बड़ा फैसला संगठन का चुनाव कराने को लेकर रहा जो मार्च 2023 तक प्रस्तावित है. इसके लिए चुनाव समिति बनाने का फैसला लिया गया.

राष्ट्रीय अध्यक्ष गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया की उपस्थिति में यह बैठक संपन्न हुई. इस आयोजन के विशिष्ट अतिथि के रूप में रायपुर ग्रामीण के विधायक सत्यनारायण शर्मा तथा महावीर इंटरकांटिनेंटल के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष लोकेश कावडिय़ा थे. दोनों अतिथियों का स्वागत हुआ और मार्गदर्शन भी।

श्री कावडिय़ा ने कहा कि मारवाड़ी समाज देश और समाज के विकास में आगे रहा है. राजनीतिक दल भी इस समाज की अहमियत को जानते हैं.
छत्तीसगढ़ प्रांत के महामंत्री अमर बंसल और अध्यक्ष पुरूषोत्तम सिंघानिया ने बताया कि बैठक में तय हुआ कि समाज में पाश्चात्य संस्कृति का प्रभाव जिस तरह बढ़ रहा है, उसे रोकने के बजाय उसका विकल्प दिया जाए जो भारतीय स्वदेशी पर आधारित हो. इसके अलावा सेवा प्रकल्प संचालित करने, उसे आगे बढ़ाने, कौशल विकास का प्रशिक्षण देने के साथ साथ अमृत महोत्सव के समय में आत्मनिर्भर भारत में योगदान देने के लिए समाज की ओर से प्रयास किए जाएंगे.
इसमें 12 प्रांत से लगभग 50 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर समाज और देशहित में कई फैसले हुए, चिंताएं भी व्यक्त की गईं. बैठक में अगला चुनाव कराना भी तय हुआ जिसके लिए संचालन समिति बनाई जाएगी।

 उम्मीद है कि 2023 मार्च तक नया चुनाव हो सकेगा. इस बैठक में विशेष तौर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पवन गोयनका, लक्ष्मीपत भूतोडिया, रमेश बजाज, सज्जन शर्मा तथा कार्यकारिणी सदस्य सुषमा अग्रवाल सहित अनेक महानुभाव शामिल हुए.

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news