कारोबार

महिला कल्याण समाज एसईसीएल द्वारा आनंद मेला
20-Dec-2022 3:29 PM
महिला कल्याण समाज एसईसीएल द्वारा आनंद मेला

बिलासपुर, 20 दिसंबर।  रविवार को महिला कल्याण समाज एसईसीएल इंदिरा विहार ने इंदिरा विहार खेल ग्राउंड में माननीया, श्रद्धा महिला मंडल अध्यक्षा पूनम मिश्रा मैम के मुख्य अतिथि में आनंद मेला का सफल आयोजन किया।

 इस मेले में सदस्यों के द्वारा विभिन्न तरह के लजीज व्यंजनों वाले एक से बढक़र एक स्टाल लगा था। मीठे नमकीन चटपटा व्यंजन लजीज था।  पेय पदार्थ-कोल्ड ड्रिंक्स, चाय, कॉफी मिल्क शेक, आइसक्रीम फ्रूट शेक आदि एक से बढक़र एक स्टाल लगाए गए थे। रेडीमेड कपड़े, साड़ी, ज्वेलरी, हेल्थ चेक अप आदि के भी स्टाल लगाए गए।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान सीएमडी सर, मैडम, सभी डायरेक्टर सर, मैडम की गरिमामय उपस्थिति में दिव्यांग बच्चों के द्वारा गीत गाए गए। सीएमडी सर के द्वारा बहुत तारीफ की गई और उन बच्चो को 5000 की सहयोग राशि भी प्रदान की गई।

सीएमडी सर मैडम, सभी डायरेक्टर सर और मैडम के द्वारा इस आनंद मेला के लजीज व्यंजनों का लुफ्त उठाया गया।  झूले का भी आनंद लिया गया। महिला कल्याण समाज के सभी मेंबर्स को मुख्य अतिथि और अतिथि के द्वारा काफी बधाई और शुभकामनाएं दी गई आनंदमेला को सराहा गया।

महिला कल्याण समाज की सचिव श्रीमती माधुरी तिवारी उनकी कमेटी श्रीमती विनीता मसीह, कविता घोष, कृति गंगाजली, रेहाना खान, सीमा दिग्रसकर, आभा पांडे, हिमेश्वरी राठौर, पुष्पलता पटेल, गीता रावत आदि दवारा  अथक प्रयास और बहुत मेहनत से मेला का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। लकी ड्रॉ निकाला गया जिसमें प्रथम पुरस्कार भारती सिन्हा, द्वीतीय लक्ष्मी यादव सीएमपीएफ, तृतीय श्रेया साहा, सांत्वना संजीव सीएमपीएफ, डी चौधरी, बीके ठाकुर, राजेंद्र खरे, वंदना प्रेम, संजय श्रीवास्तव को मिला। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news