अंतरराष्ट्रीय

भारतीय मूल के रिचर्ड वर्मा को अमेरिका में मिल सकता है शीर्ष राजनयिक पद
24-Dec-2022 10:55 AM
भारतीय मूल के रिचर्ड वर्मा को अमेरिका में मिल सकता है शीर्ष राजनयिक पद

भारतीय-अमेरिकी वकील और राजनयिक रिचर्ड आर वर्मा को अमेरिकी राष्ट्रपति ने विदेश मंत्रालय में एक शीर्ष राजनयिक पद के लिए नामित किया है.

उनका नाम विदेश मंत्रालय में प्रबंधन और संसाधन के उप मंत्री के लिए किया गया है. राष्ट्रपति जो बाइडन ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की.

अगर अमेरिकी सीनेट उनके नाम पर सहमति जताती है तो वो विदेश मंत्रालय में सबसे ऊंची रैंक वाले भारतीय अमेरिकी होंगे.

रिचर्ड वर्मा भारत में अमेरिका के राजदूत रहे हैं. फिलहाल वो मास्टरकार्ड में चीफ़ लीगल ऑफ़िसर और ग्लोबल पब्लिक पॉलिसी के प्रमुख के तौर पर काम कर रहे हैं.

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के शासन में विदेश मंत्रालय में क़ानूनी मामलों के लिए सहायक मंत्री का पद संभाल चुके हैं.

इससे पहले वो अमेरिकी सीनेटर हैरी रीड के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार थे.

रिचर्ड वर्मा ने एशिया ग्रुप के वाइस चैयरमेन, स्टेपटो एंड जॉनसन एलएलपी में साझेदार और सीनियर काउंसलर और एलब्राइट स्टोनब्रिज ग्रुप में सीनियर काउंसलर के तौर पर सेवाएं दी हैं.

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news