अंतरराष्ट्रीय

कंबोडिया-थाईलैंड सीमा पर एक होटल में लगी आग, 10 लोगों की मौत
29-Dec-2022 11:31 AM
कंबोडिया-थाईलैंड सीमा पर एक होटल में लगी आग, 10 लोगों की मौत

कंबोडिया के एक होटल-कसीनो ग्रैंड डायमंड सिटी में आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गई है.

ये होटल-कसीनो कंबोडिया और थाईलैंड के सीमांत शहर पोइपेट में है.

होटल में बुधवार शाम क़रीब 4:30 बजे आग लगी थी.

पुलिस के मुताबिक़ उस समय होटल में क़रीब 400 लोग मौजूद थे.

सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो में दिख रहा है कि लोग ऊपर की मंज़िलों से कूद रहे हैं या गिर रहे हैं.

स्थानीय मीडिया के मुताबिक़, थाईलैंड के कई लोग होटल में मौजूद थे.

आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

थाई विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने एएफ़पी समाचार एजेंसी को बताया कि कुछ घायलों को थाईलैंड के सा एओ प्रांत के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

पोइपेट शहर दोनों देशों के बीच एक महत्वपूर्ण सीमांत इलाक़ा है. यहां कई जाने-माने कसीनो हैं जहां थाई नागरिक आते रहते हैं क्योंकि थाईलैंड में जुआ ज़्यादातर अवैध है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news