अंतरराष्ट्रीय

रमीज़ राजा का नजम सेठी पर विवादित बयान, पीसीबी ने की आलोचना
29-Dec-2022 12:21 PM
रमीज़ राजा का नजम सेठी पर विवादित बयान, पीसीबी ने की आलोचना

इस्लामाबाद, 29 दिसंबर ।  पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पूर्व अध्यक्ष रमीज़ राजा के मौजूदा अध्यक्ष नजम सेठी को लेकर दिए बयान की आलोचना की है.

पीसीबी ने कहा है, ''रमीज़ राजा ने नजम सेठी के लिए जो बयान दिए और जिस भाषा का इस्तेमाल किया उस पर बोर्ड निराशा ज़ाहिर करता है.''

''पीसीबी का मानना है कि रमीज़ राजा का बयान नजम सेठी की प्रतिष्ठा को नुक़सान पहुंचाने के लिए था.''

पीसीबी ने कहा कि उसके पास अपने अध्यक्ष और संस्थान की छवि और साख की सुरक्षा और बचाव करने का क़ानूनी अधिकार है.
रमीज़ राजा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक यूज़र के सवाल का जवाब देते हुए पीसीबी पर नजम सेठी को लाने के लिए मनमाने ढंग से संविधान बदलने का आरोप लगाया था

उन्होंने कहा था, ''क्रिकेट बोर्ड में बिल्कुल सियासत नहीं होनी चाहिए. यहां जब बाहर से आकर लोग हमला करते हैं और समझते हैं कि आपका काम ठीक नहीं है. नजम सेठी को लाने के लिए आपने पूरा संविधान बदल दिया. ये मैंने दुनिया में कहीं होते नहीं देखा.''

''वो रात को 2:15 बजे ट्वीट कर रहे हैं कि रमीज़ राजा बाहर हो गए हैं, मुझे मुबारकबाद देना शुरू करते हैं. मैंने टेस्ट क्रिकेट खेला हुआ है, ये मेरा प्लेइंग फ़ील्ड है. आपको चुभन और दुख होता है कि जैसे कोई मसीहा आ गए हैं जो क्रिकेट को कहां से कहां ले जाएंगे. हालांकि, हमें पता है कि ये क्रिकेट को आगे बढ़ाने नहीं बल्कि चौधराहट के लिए आए हैं. इन किसी भी तरह तवज्जो पाने का शौक है. ना कभी बैट उठाया और इन्हें अध्यक्ष बना दिया.''

इस पर पीसीबी ने कहा कि पीसीबी संरक्षकों, क्रिकेट फैंस, प्रशासकों, पूर्व और मौजूदा खिलाड़ियों की मांग पर पीसीबी का 2014 का संविधान लागू किया गया.

पीसीबी ने रमीज़ राजा के उन आरोपों को भी गलत बताया जिसमें उन्होंने अपना सामान ना ले जाने देने की बात कही थी.

पीसीबी ने कहा कि बोर्ड के चीफ़ ऑपरेटिंग ऑफ़िसर सलमान नासीर बता चुके हैं कि रमीज राज़ा का सामान उन्होंने खुद लेकर उन्हें प्रक्रिया के तहत वापस किया था.
हाल ही में रमीज़ राजा को पीसीबी अध्यक्ष के पद से हटाकर नजम सेठी को अध्यक्ष बनाया गया है. तब से दोनों के बीच टकराव बना हुआ है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news