अंतरराष्ट्रीय

दो दिनों तक समुद्र में फ्लोटिंग सिग्नल पर शरण लिए मछुआरे को बचाया गया
29-Dec-2022 12:47 PM
दो दिनों तक समुद्र में फ्लोटिंग सिग्नल पर शरण लिए मछुआरे को बचाया गया

ब्राजील, 29 दिसंबर । ब्राजील के तट पर अपनी नाव से समुद्र में गिरे एक मछुआरे को दो दिन बाद बचा लिया गया है.

43 साल डेविड ने दो दिन तक समुद्र की सतह पर तैर रहे सिग्नल पर शरण ले रखी थी.

दो दिन बाद एक स्थानीय मछुआरे ने उन्हें बचा लिया. उनकी मछली पकड़ने वाली नाव अटलांटिक महासागर में बह गई.

बचाए जाने के बाद डेविड ने स्थानीय मीडिया को बताया कि वह अपनी नाव से गिर गए और चार घंटे तक तैरने के बाद वह पानी में तैर रहे एक सिग्नल तक पहुंचे और उस पर चढ़ने में कामयाब रहे.

वो 25 दिसंबर को रियो डी जनेरियो के उत्तर में एटाफुना बीच पर अकेले मछली पकड़ने गये थे.

उन्होंने ब्राजील की एक समाचार वेबसाइट को बताया, "पहले 10 मिनट मेरे लिए सबसे कठिन थे क्योंकि मैं वैसे भी नाव पर चढ़ना चाहता था, लेकिन लहरें बहुत तेज़ थीं और मेरे लिए यह संभव नहीं था."

एक बार जब उन्होंने महसूस किया कि वे नाव में नहीं चढ़ पाएंगे, तो उन्होंने अपनी शर्ट और पैंट उतार दी क्योंकि गीले कपड़े में तैरना उनके लिए मुश्किल हो रहा था.

"लहरें बहुत तेज़ थीं और हवा बहुत तेज़ थी, इसलिए मैंने अपनी ऊर्जा को बचाने के लिए खुद को लहरों की दया पर छोड़ दिया."

चार घंटे के बाद उन्होंने पानी पर तैर रहे निशान को देखा और उस पर चढ़ गए.

"मुझे लगा कि मदद आने से पहले मैं जम कर मर जाऊँगा."

जब वह घर नहीं पहुंचा तो उसके परिवार ने अन्य लोगों को सूचित किया, जिसके बाद उसकी तलाश शुरू की गई और आखिरकार वह मिल गए. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news