ताजा खबर

केजरीवाल का शिक्षकों को फ़िनलैंड जाने से रोकने के ख़िलाफ़ प्रदर्शन
16-Jan-2023 12:52 PM
केजरीवाल का शिक्षकों को फ़िनलैंड जाने से रोकने के ख़िलाफ़ प्रदर्शन

नई दिल्ली, 16 जनवरी ।  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समर्थकों के साथ दिल्ली सरकार के शिक्षकों को फ़िनलैंड जाने से रोकने के खिलाफ़ प्रदर्शन कर रहे हैं, ये प्रदर्शन मार्च एलजी के आवास तक किया जाएगा.

दिल्ली सरकार शिक्षकों और स्कूल के प्रिंसिपल्स को प्रशिक्षण के लिए फ़िनलैंड भेज रही थी लेकिन बीते दिनों एलजी वीके सक्सेना ने इस प्रस्तावित दौरे पर रोक लगा दी.

इस मुद्दे पर शुक्रवार को सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना से मिलने पहुंचे और अपने साथ की किताब ले गए.उन्होंने कहा कि हम एलजी के साथ मिल कर काम करना चाहते हैं.

मुलाकात के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि, “पुलिस, क़ानून और ज़मीन उपराज्यपाल का विषय है और बाकी का अधिकार चुनी हुई सरकार के पास है. सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ का आदेश कहता है कि ट्रांसफर्स विषयों पर उपराज्यपाल को निर्णय लेने का कोई अधिकार नहीं है, यानी जैस्मीन शाह का दफ्तर सील करना, पीठासीन अधिकारी बनाना, 164 करोड़ की वसूली का आदेश देना और अब शिक्षकों को फ़िनलैंड जाने से रोका ये सब असंवैधानिक है.”

बीते सप्ताह उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेसवार्ता कर कहा कि “एलजी ने कास्ट बेनिफिट एनालिसिस करने का तर्क देकर दिल्ली सरकार के 30 शिक्षकों के फिनलैंड में प्रस्तावित प्रशिक्षण पर रोक लगा दी है.”

(bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news