अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान: संसद में शॉर्ट सर्किट, तीन दिन के लिए ठप पड़ा कामकाज
23-Jan-2023 11:57 AM
पाकिस्तान: संसद में शॉर्ट सर्किट, तीन दिन के लिए ठप पड़ा कामकाज

 

पाकिस्तान के संसद भवन में शॉर्ट सर्किट के कारण नेशनल असेम्बली के दफ़्तर और सीनेट सेक्रेटेरिएट को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.

स्थिति को देखते हुए सीनेट के चेयरमैन और नेशनल असेंबली के स्पीकर ने अधिकारियों से जल्द से जल्द कार्रवाई करने और एहतियाती कदम उठाने को कहा है.

साथ ही सीनेट के चेयरमैन ने 23 जनवरी 2023 की शाम 4 जबे से लेकर 26 जनवरी 2023 के 11 बजे तक होने वाली सभी बैठकों को रद्द कर दिया है.

इस मामले में नेशनल असेंबली ने एक ट्वीट कर कहा, "रविवार को संसद में शॉर्ट सर्किट हुआ था. ईश्वर का शुक्र है कि इससे कोई बड़ा नुक़सान नहीं हुआ है."

"लेकिन मरम्मत का काम करने, इमारत की पूरी जांच करने और ये सुनिश्चित करने के लिए इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो, इमारत में मौजूद सभी दफ्तर 26 जनवरी तक बंद करेंगे." (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news