अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने पूर्व राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी पर जो आरोप लगाए हैं वो 'बेबुनियाद और ख़तरनाक' हैं.
दरअसल, इमरान ख़ान ने दावा किया था कि उनकी 'हत्या के लिए ज़रदारी आतंकवादियों को पैसा दे रहे हैं.'
इस बयान के बाद शहबाज़ शरीफ़ ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, “इमरान नियाज़ी (खान) के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी के ख़िलाफ़ आधारहीन और ख़तरनाक आरोप न केवल ग़ैर-ज़िम्मेदाराना हैं बल्कि पुष्टि करते हैं कि वो अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के ख़िलाफ़ ज़हर फैलाने की साज़िश के सिद्धांतों का एक पैटर्न अपनाते है.”
उन्होंने कहा कि इमरान ख़ान इस तरह की बयानबाजी के साथ राजनीतिक रूप से प्रासंगिक बने रहने की कोशिश कर रहे हैं.
वहीं पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष और विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने कहा कि इमरान ख़ान ने उनके पिता और पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी पर झूठे आरोप लगाए हैं, जिसके खिलाफ वे कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रहे हैं. (bbc.com/hindi)