अंतरराष्ट्रीय

सोमवार को पेशावर की मस्जिद पर हमला करने वाला आत्मघाती हमलावर पुलिस की वर्दी पहन कर वहां घुसा था. इस हमले में कम से कम 100 लोग मारे गए थे. इनमें से ज्यादातर पुलिसकर्मी थे.
कहा जा रहा है कि आत्मघाती हमलावर इस सुरक्षित इलाके के मुख्य दरवाजों से ही मस्जिद में घुसा था.
पुलिस चीफ मोअज्ज़म जाह अंसारी ने कहा कि उन्होंने सीसीटीवी में हमलावर के फाइनल मूवमेंट को देखा है.
पुलिस इस हमले के लिए जिम्मेदार ‘टेरर नेटवर्क’ का पता करने में जुटी है. उन्होंने घटनास्थल से एक कई सबूत एकत्र किये हैं.
हमलावर के पुलिस वर्दी में होने की वजह से पुलिस उसे पहचान नहीं सकी.
अंसारी ने कहा,‘’ मैं मानता हूं कि सुरक्षा में चूक हुई. हमारे लोग उसे पकड़ नहीं पाए. ये हमारी गलती है.’’
उन्होंने कहा,‘’ पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से हमलावर की मोटर साइकिल यात्रा के रास्ते का पता लगा लिया है.’’
मोटरसाइकिल पार्क करते वक़्त हमलावर पुलिस यूनिफॉर्म में था. उसने हेलमेट भी पहन रखा था. कंपाउंड में घुसने के बाद उसने एक कांस्टेबल से मस्जिद का रास्ता पूछा था.
सोमवार को पेशावर के हाई सिक्योरिटी पुलिस जोन पुलिस लाइन में एक 50 साल पुरानी मस्जिद पर एक फिदाइन हमला हुआ था.
हमलावर ने वहां लोगों के बीच पहुंच कर खुद को उड़ा लिया था. इस हमले में कम से कम से 100 लोग मारे गए थे. इनमें से अधिकतर पुलिसकर्मी थे. (bbc.com/hindi)