कारोबार

139 प्रतिशत लाभ वृद्धि के साथ बैंक ऑफ महाराष्ट्र पीएसबी चार्ट में सबसे ऊपर
18-Feb-2023 2:28 PM
139 प्रतिशत लाभ वृद्धि के साथ बैंक  ऑफ महाराष्ट्र पीएसबी चार्ट में सबसे ऊपर

रायपुर, 18 फरवरी। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा घोषित तिमाही परिणामों के अनुसार, पुणे मुख्यालय वाले बैंक ने दिसंबर 2022 के अंत में  139 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज  करते हुए  775 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया।

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) ने दिसंबर 2022 को समाप्त तीसरी तिमाही के दौरान 65 प्रतिशत की मजबूत लाभ वृद्धि दर्ज की है, जो 29,175 करोड़ रुपये है, जिसमें बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) लाभ में प्रतिशत वृद्धि के मामले में शीर्ष प्रदर्शनकर्ता के रूप में उभरा है।
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा घोषित तिमाही परिणामों के अनुसार, बैंक ऑफ महाराष्ट्र का दिसंबर 2022 के अंत में शुद्ध लाभ 139 प्रतिशत बढक़र 775 करोड़ रुपये रहा ।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र के बाद कोलकाता के यूको बैंक का स्थान रहा, जिसने 653 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जो पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही की तुलना में 110 प्रतिशत अधिक है।
दो अन्य बैंक जिनकी प्रॉफिट ग्रोथ 100 फीसदी से ज्यादा रही, उनमें यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक शामिल हैं।

मुंबई स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का शुद्ध लाभ 2022 की अक्टूबर-दिसंबर अवधि में 107 प्रतिशत बढक़र 2,245 करोड़ रुपये हो गया, जबकि चेन्नई स्थित इंडियन बैंक का शुद्ध लाभ 102 प्रतिशत बढक़र 1,396 करोड़ रुपये हो गया।
सार्वजनिक क्षेत्र के सभी 12 बैंकों ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कुल मिलाकर 29,175 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जो एक साल पहले समान अवधि में 17,729 करोड़ रुपये था।

चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने 70,166 करोड़ रुपये का संचयी लाभ अर्जित किया है, जो एक साल पहले की समान अवधि में 48,983 करोड़ रुपये था। पीएसबी ने पहली तिमाही में लगभग 15,306 करोड़ रुपये का संचयी लाभ अर्जित किया था, जो सितंबर तिमाही में बढक़र 25,685 करोड़ रुपये और दिसंबर तक तीन महीनों में 29,175 करोड़ रुपये हो गया।

प्रतिशत के लिहाज से पहली तिमाही की वृद्धि दर पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 9 प्रतिशत रही जो दूसरी तिमाही में बढक़र 50 प्रतिशत और तीसरी तिमाही में 65 प्रतिशत हो गई।
पूंजी पर्याप्तता अनुपात के संदर्भ में 31 दिसंबर, 2022 तक बैंक ऑफ महाराष्ट्र 17.53 प्रतिशत पर सबसे अधिक था, इसके बाद केनरा बैंक 16.72 प्रतिशत और इंडियन बैंक 15.74 प्रतिशत था।
जहां तक सकल गैर-निष्पादित आस्तियों (एनपीए) और शुद्ध एनपीए का सवाल है तो बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) सबसे निचले चतुर्थक में थे। बैंक ऑफ महाराष्ट्र और एसबीआई द्वारा रिपोर्ट किया गया सकल एनपीए 31 दिसंबर, 2022 तक उनके कुल अग्रिम का क्रमश: 2.94 प्रतिशत और 3.14 प्रतिशत था। इन बैंकों का शुद्ध एनपीए घटकर क्रमश: 0.47 प्रतिशत और 0.77 प्रतिशत रह गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news