कारोबार

रोटरी क्लब ऑफ रायपुर ग्रेटर द्वारा वाटर, सैनिटेशन एवं हाइजीन पर जागरूकता सेमीनार
18-Feb-2023 2:29 PM
रोटरी क्लब ऑफ रायपुर ग्रेटर द्वारा वाटर, सैनिटेशन एवं हाइजीन पर जागरूकता सेमीनार

रायपुर, 18 फरवरी।  रोटरी क्लब ऑफ़ रायपुर ग्रेटर के 27वे चार्टर दिवस पर यूनिसेफ इंडिया के सहयोग से वाश (वाटर, सैनिटेशन एवं हाइजीन) पर डिस्ट्रिक्ट सेमिनार का आयोजन रविवार 12 फरवरी, 2022 को होटल बेबीलोन कैपिटल, रायपुर में सम्पन्न हुआ। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटरी ईटरनेशनल के वाश के चेयरमैन रमेश अग्रवाल एवं डिस्ट्रिक्ट गवर्नर शशांक रस्तोगी, विशिष्ट अतिथि पीडीई मंजीत सिंह अरोरा, पीडीजी हरजीत सिंह हुरा, यूनिसेफ इंडिया के वाश कोडिनेटर  आशीष कुमार, बीरिजा सतपथी एवं वाश के चेयरमैन डॉ के पाणिग्रही थे।
 

क्लब के अध्यक्ष विनय अग्रवाल एवं सचिव सचिव राहुल जाधव ने सभी अतिथियों का स्वागत किया 7  इस अवसर पर वाश इन हैंड प्रेरणा मैगज़ीन का विमोचन मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया।
रोटरी क्लब ऑफ रायपुर ग्रेटर द्वारा छत्तीसगढ़ के 101 स्कूलो में वाश इन हैंड स्कूल जागरूक करने के मिशन में किंडर गार्डन से लेकर माध्यमिक शिक्षा तक के 50,000 से अधिक छात्र एवं छात्राये शामिल हुए। आज 101 वे स्कूल कृष्णा पब्लिक स्कूल डुंडा के 4200 बच्चों को एक साथ 7 स्टेप्स में हाथ धोने की विधि बताकर सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर क्लब के बोर्ड पदाधिकारियों सहित रोटरी क्लब के उड़ीसा, छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश के लगभग 300 रोटेरियन सदस्यों ने भाग लिया।  कार्यकम में मंच संचालन हेमंत अग्रवाल एवं धन्यवाद ज्ञापन राजेश चौरसिया द्वारा किया गया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news