ताजा खबर

उद्धव ठाकरे और शरद पवार ने कभी मुसलमानों की मदद नहीं कीः ओवैसी
26-Feb-2023 4:08 PM
उद्धव ठाकरे और शरद पवार ने कभी मुसलमानों की मदद नहीं कीः ओवैसी

नई दिल्ली, 26 फरवरी ।  ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लेमीन (एआईएमआईएम) के नेता असदउद्दीन ओवैसी ने एक भाषण में देश के मुसलमान युवाओं से एकजुट होकर एक मज़बूत ताक़त बनने का आह्वान किया है.

असदउद्दीन ओवैसी ने उद्धव ठाकरे और शरद पवार जैसे महाराष्ट्र नेताओं पर निशाना भी साधा.

असदउद्दीन ओवैसी ने कहा कि जब मुसलमानों को मदद की ज़रूरत थी तब उद्धव ठाकरे या शरद पवार उनकी मदद के लिए आगे नहीं आए.

असदउद्दीन ओवैसी महाराष्ट्र के थाणे ज़िले के मुंबरा इलाक़े में एक रैली को संबोधित कर रहे थे.

असदउद्दीन ओवैसी ने मुसलमान युवाओं से कहा, "अगर अजीत पवार, सुप्रिया सुले, शरद पवार, उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे नेता बन सकते हैं तो तुम नेता क्यों नहीं बन सकते?"

ओवैसी ने कहा कि मुसलमान युवाओं को आगे आना चाहिए और दलितों और मुसलमानों के अधिकारों के लिए लड़ना चाहिए.

ओवैसी ने शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि जब हमारा समुदाय उत्पीड़न का शिकार हो रहा था तब वो मदद के लिए आगे क्यों नहीं आए.

वहीं, शरद पवार पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराने के लिए तो उनका एआईएमआईएम का साथ चाहिए लेकिन जब मुसलमानों को मदद की ज़रूरत होती है तो वो कभी आगे नहीं आते.

ओवैसी ने कहा, "लेकिन वो भूल जाते हैं कि जब मुसलमान परेशानी में होते हैं तो वो कभी भी मदद के लिए आगे नहीं आते और हमें हमारी क़िस्मत पर छोड़ देते हैं. ये किस तरह की धर्मनिरपेक्षता है."

ओवैसी ने शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने कहा, "ये मीडिया वाले पूछ रहे थे कि शिवसेना के दो टुकड़े हो गए, आपको उद्धव ठाकरे से हमदर्दी नहीं होती. मैंने मीडिया के दोस्त को जवाब नहीं दिया, मैं रुक गया, क्योंकि सामने जलसे में जवाब देने का मज़ा कुछ और होता है."

ओवैसी ने कहा, "मैं पूछना चाहता हूं जब मुंबई की सड़कों पर क़त्ल-ए-आम हो रहा था तब आपको हमदर्दी नहीं हुई, जब टाडा के क़ानून में लोगों को जेल में डाला जा रहा था तब हमदर्दी नहीं हुई. मैं नहीं भूला हूं, मैं कभी नहीं भूलूंगा. अगर मुंबरा बसा तो क्यों बसा, पूछो कि किसने उन्हें मार-मार कर भगाया था जो उन्हें यहां आकर बसना पड़ा."

ओवैसी ने सवाल किया, "क्या शिवसेना सेक्यूलर है, शिवसेना कब से सेक्यूलर हो गई, क्या राहुल गांधी ये कह सकते हैं कि शिवसेना सेक्यूलर है?" (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news