ताजा खबर

भाजपा-आरएसएस के खिलाफ तीव्र होगी लड़ाई -खडग़े
26-Feb-2023 5:01 PM
भाजपा-आरएसएस के खिलाफ तीव्र होगी लड़ाई -खडग़े

महाधिवेशन का समापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 फरवरी।
कांग्रेस का 85वां महाधिवेशन रविवार शाम जोरा में आमसभा के साथ समाप्त हो जाएगा । इससे पहले नवा रायपुर के अधिवेशन में समापन संबोधन में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने पीएम मोदी, भाजपा और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा।

खडग़े ने कहा कि चंद लोग देश को लूट रहे हैं। सभी को एक होकर सत्य की खोज करनी है। उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस के लोगों से डरेंगे नहीं। हमारा काम देश को मजबूत, सुरक्षित रखना है।
खडग़े ने कहा कि राहुल और प्रियंका ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा तो सोनिया गांधी पार्टी को प्रोत्साहित। देश में सामाजिक न्याय और सामाजिक सशक्तिकरण के लिए नयी जनगणना आवश्यक है।

नयी शिक्षा नीति पर हमला करते हुए कहा कि यह मनुवाद की शिक्षा देना चाहते है। एनईपी, नागपुर शिक्षा नीति है जो देश, समाज को पीछे ले जाएगी। इसके विरोध में हम एक जुटता से लड़ाई लड़ेंगे। खडग़े ने केंद्र सरकार की विदेश नीति को विफल नीति कहा।
उन्होंने कहा कि देश में जिस चिंताजनक स्तर पर गैर बराबरी बढ़ रही है, उसका बहुत खतरनाक संकेत मिल रहा है। अमीर और अमीर हो रहे हैं, जबकि गरीब और गरीब। गांव और शहर के बीच खाई गहरी हो रही है, तनाव बढ़ रहा है। इसे हमें अपने एजेंडे में लेना है, गरीबों के साथ खडे रहना है, किसानों, मजदूरों, दलितों, आदिवासियों, नौजवानों और महिलाओं के मुद्दों पर लगातार सक्रिय रहना है।
खडग़े ने कहा कि बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ अपनी मुहिम को लगातार अपने एजेंडे में रखना है और नफरत फैलाने वाली विचारधारा के खिलाफ मजबूती से मुकाबला करना है। और सबसे बड़े चुनौती बाबा साहेब अंबेडकर रचित संविधान और लोकतंत्र को बचाने की है।

इस महाधिवेशन ने साफ कर दिया है कि भाजपा-आरएसएस के खिलाफ हमारी विचारधारा की लड़ाई तीव्र होगी। चुनावी मुक़ाबले तो होते रहेंगे पर कितना भी समय लगे और कितना भी संघर्ष हो, हम एकजुट हो कर लडऩे को तैयार हैं। भारत जोड़ो यात्रा से भी हमें यही मार्गदर्शन मिला।

उन्होंने कहा कि बढ़ती हुई आर्थिक विषमताएँ, सार्वजनिक संपत्तियों का अंधा निजीकरण, बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई हमारी सबसे बड़ी आर्थिक चुनौतियाँ  है। हमें इकोनॉमी मॉडल पर चलना होगा। पब्लिक सेक्टर की भूमिका को नई शक्ति देनी होगी। खास करके हमें ‘ मित्रवादी पूंजीवाद’ से देश को बचाना होगा।

कांग्रेस नेता ने कहा कि किसान और खेत मजदूर हमारी आर्थिक नीति की प्राथमिकता होने चाहिए। ग्रीन रिज्योलेशन और वाइट रिज्योलेशन कांग्रेस सरकारों ने संभव कराया। इससे देश बदला। कृषि का निजीकरण हमारे देश के लिए हानिकारक होगा। कृषि में ‘और अधिक आर्थिक निवेश’ के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है।

उन्होंने कहा कि जाति जनगणना कराना अनिवार्य बन गया है। एनडीए सरकार ने 2011-13 के बीच जाति जनगणना करवाया था। हमारी सरकार बदल जाने की वजह से सर्वे प्रकाशित नहीं हो पाए। नई जनगणना जरूरी है। जो कानूनी और संवैधानिक प्रावधान ‘सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण’ के लिए हैं, उसे लेटर और स्प्रीट में लागू करना होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news