ताजा खबर

स्वच्छ जल के साथ स्वच्छ मन की भी आवश्यकता - सुदीक्षा महाराज
26-Feb-2023 6:35 PM
स्वच्छ जल के साथ स्वच्छ मन की भी आवश्यकता - सुदीक्षा महाराज

रायपुर, 25 फरवरी। आज़ादी के अमृत महोत्सव के मौके पर  सत्गुरु माता सुदीक्षा एवम् निरंकारी राजपिता  ने रविवार प्रातः अमृत परियोजना के अंतर्गत स्वच्छ जल स्वच्छ मन का शुभारंभ यमुना छट घाट से किया गया। यह परियोजना देश भर के ११०० से अधिक स्थानों ७३० शहरों २७ राज्यों और केंद्रशसित प्रदेशों में विशाल रूप से एक साथ आयोजित की गई ।

इस अवसर पर रायपुर में महादेव घाट पर खारुन नदी के दोनों तटों की सफ़ाई मिशन के सेवादारों एवं सत्संग के ६०० से अधिक लोगों  ने की। 

इस परियोजना का शुभारंभ करते हुए सत्गुरु  सुदीक्षा ने जल की महत्ता पर कहा कि परमात्मा ने हमें ये जो अमृत रूपी जल दिया है तो हम सभी का कर्तव्य बनता है कि हम सब उसकी उसी तरह संभाल करें। स्वच्छ जल के साथ साथ मनों का भी स्वच्छ होना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि इसी भाव के साथ हम संतों वाला जीवन जीते हुए सभी के लिये परोपकार का कार्य करते हैं। 

संत निरंकारी मिशन के ज़ोनल इंचार्ज  गुरु बख्श सिंह ने बताया कि महादेव घाट पर कई बार आकर इसका निरीक्षण किया गया। यहाँ सफ़ाई किस प्रकार से की जाये फिर एक योजना बना कर घाट के किनारों को चिन्हित किया गया एवम् ब्रांच की संगत को इसमें शामिल कर आज इस अभियान को प्रेम पूर्वक पूर्ण किया गया जिसमें सेवादल के भाई और बहनों का अमूल्य योगदान प्राप्त हुआ और यह कार्य सफलता से हुआ।

संत निरंकारी मिशन के मीडिया प्रभारी प्रेम सिंह धमी ने यह जानकारी दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news