ताजा खबर

ओडिशा के जगतसिंहपुर ज़िले में 'जासूस' कबूतर पकड़ा गया
09-Mar-2023 2:54 PM
ओडिशा के जगतसिंहपुर ज़िले में 'जासूस' कबूतर पकड़ा गया

photo/ANI

ओडिशा के जगतसिंहपुर ज़िले में पारादीप तट के पास एक संदिग्ध जासूस कबूतर को पकड़ा गया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, कबूतर के पैर में कैमरे और माइक्रोचिप जैसे डिवाइस लगे हुए और उसे एक मछली पकड़ने वाली नाव से पकड़ा गया है.

पुलिस को संदेह है कि उस कबूतर का इस्तेमाल जासूसी के काम में किया जा रहा था. मछुआरों ने कुछ दिन पहले उस कबूतर को अपनी मछली पकड़ने वाली नाव पर बैठे हुए देखा था. उस कबूतर को मछुआरों ने पकड़ लिया और उसे बुधवार को तटरक्षक पुलिस के हवाले कर दिया.

जगतसिंहपुर ज़िले के एसपी राहुल पीआर ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, "हमारे पशु चिकित्सक कबूतर की जांच करेंगे. उसके पैर में लगे डिवाइसों को जांच के लिए हम स्टेट फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी के पास भेजेंगे. ऐसा लगता है कि वो डिवाइस कैमरा और माइक्रोचिप है."

उन्होंने ये भी बताया कि कबूतर के डैने पर ऐसा कुछ लिखा हुआ है जो स्थानीय लोग नहीं पढ़ सकते हैं. इसे समझने के लिए भी विशेषज्ञों की मदद ली जाएगी. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news