कारोबार

प्रशिक्षण और सीएसआर से महिला सशक्तिकरण के समर्थक एनएमडीसी ने मनाया महिला दिवस
10-Mar-2023 6:55 PM
प्रशिक्षण और सीएसआर से महिला सशक्तिकरण के समर्थक एनएमडीसी ने मनाया महिला दिवस

हैदराबाद, 10 मार्च। भारत का सबसे बड़ा लौह अयस्क उत्पादक एनएमडीसी अपने विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों और सीएसआर गतिविधियों के माध्यम से महिला सशक्तिकरण का समर्थक रहा है।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2023 के अवसर पर एनएमडीसी ने मासिक धर्म पर एक वार्तालाप का आयोजन किया, एक ऐसी अवधारणा जो अभी भी दुनिया के विभिन्न हिस्सों में वर्जित है।

एनएमडीसी ने मुख्य अतिथि के रूप में हैदराबाद की एक प्रमुख प्रसूति-स्त्री रोग विशेषज्ञ और एंडोमेट्रियोसिस पर निरंतर कार्य करने वाली डॉ. विमी बिंद्रा बसु को महिला स्वास्थ्य पर प्रकाश डालने के लिए आमंत्रित किया।

इस अवसर पर बोलते हुए डॉ. विमी बिंद्रा बसु ने कहा, महिला स्वास्थ्य के बारे में बातचीत विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि दस में से एक महिला प्रजनन से संबंधित मामलों से पीडि़त है और इसके लक्षणों से अनजान है। महिलाओं को आज एक-दूसरे की सहायता करने के लिए सही जानकारी रखने की आवश्यकता है।

एंडोमेट्रियोसिस फाउंडेशन ऑफ इंडिया प्रारम्भ करने का उद्देश्य इस विषय पर बातचीत करना और मासिक धर्म से जुड़े वर्जनाओं को तोडक़र अधिकाधिक महिलाओं की मदद करना था।

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news