कारोबार

तिरुवनंतपुरम में बैंक ऑफ महाराष्ट्र राजभाषा सम्मेलन
10-Mar-2023 6:56 PM
तिरुवनंतपुरम में बैंक ऑफ महाराष्ट्र राजभाषा सम्मेलन

रायपुर, 10 मार्च। बैंक ऑफ महाराष्ट्र के राजभाषा अधिकारियों का वार्षिक सम्मेलन दिनांक 24 व 25 फरवरी, 2023 को  बैंक के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ श्री ए. एस. राजीव के मार्गदर्शन में तिरुवनंतपुरम में आयोजित किया गया। इस सम्मेलन का उद्घाशटन बैंक के कार्यपालक निदेशक श्री ए. बी. विजयकुमार ने वर्चुअल रूप से पुणे से किया। कार्यक्रम में कार्यपालक निदेशक श्री आशीष पाण्डेय ने भी वर्चुअल रूप से पुणे से प्रतिभागियों को संबोधित किया।

इस अवसर पर महाप्रबंधक (मानव संसाधन प्रबंधन व राजभाषा) श्री के. राजेश कुमार, एर्नाकुलम अंचल के अंचल प्रबंधक श्री अरुण वी. और बैंक के सभी अंचलों के राजभाषा अधिकारी एवं संपर्क राजभाषा अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजेन्द्र श्रीवास्तव, उप महाप्रबंधक (राजभाषा) ने किया। 

श्री ए. बी. विजयकुमार ने अपने संबोधन में कहा कि दूरदराज के क्षेत्रों तक भी अपने विचारों और अपनी योजनाओं को पहुंचाने के लिए हिन्दी और क्षेत्रीय भाषाएं सशक्त माध्यम हैं।

ग्राहक सेवा हेतु हिन्दी और क्षेत्रीय भाषाएं श्रेष्ठ विकल्प हैं। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है और व्यवसाय के कई मानकों पर बैंक टॉप परफॉर्मर रहा है। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक श्री ए. बी. विजयकुमार के कर-कमलों से "महाकोश मोबाइल ऐप" का लॉन्च किया गया, इस ऐप के माध्यम से बैंक के कर्मचारियों के लिए अंग्रेजी से हिन्दी अनुवाद मोबाइल पर उपलब्ध रहेगा। साथ ही बैंक की ई-पत्रिका ‘महाबैंक संवाद सरिता’ के नवीनतम अंक का विमोचन भी किया गया।

कार्यपालक निदेशक श्री आशीष पाण्डेय ने कहा कि भाषा हमारे ग्राहकों को हमसे जोड़ती है अत: आप सभी यह प्रयास करें कि भाषा को व्यवसाय से जोड़ें। यह हमारे ग्राहक आधार में बढ़ोत्तरी करेगा और व्यवसाय वृद्धि में भी सहायक होगा। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक श्री आशीष पाण्डेय ने "वाट्सऐप बैंकिंग विभिन्न भाषा सुविधा" का लॉन्च किया, जिससे ग्राहक अब हिन्दी और अंग्रेजी के साथ मराठी, तमिल, मलयालम और तेलुगु आदि भाषाओं में वाट्सऐप बैंकिंग सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

श्री के. राजेश कुमार, महाप्रबंधक, मानव संसाधन प्रबंधन व राजभाषा ने कहा कि हमारा प्रयास है कि इस सम्मेलन में प्रशिक्षण के माध्यम से हम सभी कुछ नया जान सकें, साथ ही राजभाषा कार्य की बेहतर समीक्षा की जा सके तथा राजभाषा के प्रयोग की रणनीति तैयार की जा सके। इस अवसर पर श्री के. राजेश कुमार ने बैंक की ई-पत्रिका ‘महाबैंक संवाद सरिता’ के "वार्षिक संकलन" का विमोचन भी किया।

सम्मेलन में विभिन्न विषयों पर सत्र लिए गए। आभार प्रदर्शन एर्नाकुलम अंचल के अंचल प्रबंधक श्री अरुण वी. ने किया।

फोटो कैप्शन : 

बैंक ऑफ महाराष्ट्र द्वारा तिरुवनंतपुरम में राजभाषा सम्मेलन का आयोजन।

फोटो में - श्री के. राजेश कुमार, महाप्रबंधक, मा.सं.प्र. व राजभाषा श्री अरुण वी., अंचल प्रबंधक, एर्नाकुलम अंचल और डॉ. राजेन्द्र श्रीवास्तव, उप महाप्रबंधक (राजभाषा) तथा बैंक के राजभाषा अधिकारीगण।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news