कारोबार

रायपुर, 16 मार्च। छत्तीसगढ़ प्रदेश में छत्तीसगढ़ राज्य फार्मेसी काउंसिल के सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है, तथा विधिवत होने वाले निर्वाचन में जहां दवा व्यवसाय से जुड़े प्रतिनिधि इसके निर्वाचन में भाग लेते हैं, तो वहीं वर्तमान में फार्मेसी काउंसिल कार्यालय रायपुर से मतपत्रों की पोस्टिंग का काम प्रारंभ हो चुका है एवं 10 अप्रैल 2023 के पूर्व मतदान डाक द्वारा काउंसिल तक पहुंचना निर्धारित किया गया है, एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश में राज्य फार्मेसी काउंसिल के सदस्यों के लिए चुनाव लड़ रही सीसीडीए फार्मासिस्ट पैनल के प्रत्याशियों ने सभी दवा व्यवसायियों से इस पैनल को अपना समर्थन देने की अपील की है।
बिलासपुर के प्रतिष्ठित जे बी हेल्थकेयर मेडिकल कंपलेक्स बिलासपुर एवं रुंगटा कॉलेज भिलाई से डी फार्मा भगत राम शर्मा जिनका मत पत्र क्रमांक-06 है, उन्होंने समस्त दवा व्यवसायियों से आग्रह करते हुए कहा है कि चुनाव में हमारे सदस्यों को फार्मेसी काउंसिल से होने वाली परेशानियों का समाधान करने हेतु एवं फार्मासिस्ट का सर्वांगीण उत्थान करने के लिए एवं हमारे व्यवसाय को संबंधित संस्था का परिचालन हमारे सदस्यों से हो, इस उद्देश्य से संस्था ने चुनाव में सहभागी होने का निर्णय लिया है, तथा आप सभी से आग्रह है कि फार्मेसी काउंसिल के उत्थान के लिए अधिक से अधिक इस चुनाव में भाग लेकर हमारे सदस्यों को विजयी बनाएं।