अंतरराष्ट्रीय

यूक्रेन ने कहा- रूस के साथ लड़ाई के दौरान देशों का व्यवहार याद रखा जाएगा
17-Mar-2023 2:20 PM
यूक्रेन ने कहा- रूस के साथ लड़ाई के दौरान देशों का व्यवहार याद रखा जाएगा

यूक्रेन, 17 मार्च ।  यूक्रेन ने कहा है कि जिन देशों ने यूक्रेन के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया है, उन्हें युद्ध समाप्त होने के बाद ज़िम्मेदार ठहराया जाएगा.

यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने बीबीसी को दिए विशेष इंटरव्यू में कहा कि भविष्य में रिश्ते बनाते समय इस बात को ध्यान में रखा जाएगा कि किन देशों ने रूस के आक्रमण के दौरान क्या फ़ैसला किया.

उन्होंने पश्चिमी देशों की ओर से हथियार मिलने में देरी का भी मामला उठाया. कुलेबा ने कहा कि हथियार मिलने में देरी यूक्रेन के लोगों की जान जाने की वजह बनेगी.

उन्होंने कहा- अगर हथियार मिलने में एक दिन की भी देरी होगी, तो इसका मतलब ये है कि कोई न कोई मारा जाएगा.

कुलेबा ने कहा कि अभी इसके कोई संकेत नहीं हैं कि रूस लड़ाई ख़त्म करने के लिए बातचीत करने को तैयार होगा, लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि हर युद्ध का अंत बातचीत से ही होता है.

चीन का ज़िक्र करते हुए यूक्रेन के विदेश मंत्री ने कहा कि अभी तक चीन के राष्ट्रपति और यूक्रेन के राष्ट्रपति के बीच बातचीत की कोशिश सफल नहीं हो पाई है.

उन्होंने कहा कि उनके राष्ट्रपति चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से फ़ोन पर बात के लिए तैयार थे. हालाँकि उन्होंने इससे इनकार किया कि स्थिति ऐसी बन गई है जिसमें चीन रूस को हथियार देने को तैयार है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news