ताजा खबर

जस्टिस सिन्हा छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस, जस्टिस दिवाकर इलाहाबाद के सीजे
24-Mar-2023 10:53 PM
जस्टिस सिन्हा छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस, जस्टिस दिवाकर इलाहाबाद के सीजे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 24 मार्च। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश रमेश सिन्हा छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश होंगे। शुक्रवार शाम को कानून एवं न्याय मंत्रालय ने इलाहाबाद और पटना उच्च न्यायालय में भी मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की।

इलाहाबाद उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बनाए गए हैं। केरल उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस के विनोद चौहान को पटना हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।

छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने 1990 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से कानून में स्नातक किया है। उन्होंने 8 सितंबर 1990 को एक वकील के रूप में कार्य शुरू किया और इलाहाबाद उच्च न्यायालय में सिविल और आपराधिक मामलों की प्रैक्टिस की। जस्टिस सिन्हा को 21 नवंबर 2011 में अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया। 6 अगस्त 2013 को उन्होंने स्थायी न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। इस समय वे इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ के वरिष्ठ न्यायाधीश हैं। 

जस्टिस दिवाकर ने दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से कानून में स्नातक किया है। उन्होंने 1984 में वकालत शुरू की थी। सेल, भारतीय स्टेट बैंक, छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईडीबीआई, मध्य प्रदेश राज्य वित्त निगम, कोटक महिंद्रा बैंक, रायपुर दुग्ध संघ, सीबीएसई और कुछ नगर निगमों के वे वकील रहे। जस्टिस दिवाकर 31 मार्च 2009 को छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में न्यायाधीश नियुक्त किए गए थे। 3 अक्टूबर 2018 को वे इलाहाबाद उच्च न्यायालय स्थानांतरित किए गए थे। 13 फरवरी 2023 से वे यहां कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्य कर रहे थे।

जस्टिस के विनोद चौहान ने केरल की लॉ कॉलेज तिरुअनंतपुरम से कानून की डिग्री ली है। 1991 से उन्होंने प्रैक्टिस शुरू की। वे 2007 से 2011 तक केरल सरकार के विशेष शासकीय अभिभाषक रहे। उन्होंने 8 नवंबर 2011 को केरल उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। 24 जून 2013 से वे केरल उच्च न्यायालय के स्थायी न्यायाधीश के रूप में कार्य कर रहे हैं। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news