अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका: मिसिसिपी में उठे घातक बवंडर से 26 की मौत, दिखा बर्बादी का मंज़र
26-Mar-2023 9:32 AM
अमेरिका: मिसिसिपी में उठे घातक बवंडर से 26 की मौत, दिखा बर्बादी का मंज़र

SevereStudios.com/Jordan Hall

अमेरिका के दक्षिण राज्य मिसिसिपी में आए घातक बवंडर से अब तक 26 लोगों की मौत हो गई है और दर्जनों लोग घायल हो गए हैं.

इस बीच रविवार तड़के अलबामा और जॉर्जिया के कई हिस्सों में और तूफ़ान आने और ओले गिरने का पूर्वानुमान लगाया गया है.

बवंडर थमने के बाद यहां राहत और बचाव कार्य जारी है.

मिसिसिपी राज्य के गवर्नर टेट रीव्स ने इस आपदा से हुई तबाही को देखते हुए राज्य में आपातकाल लगाने का एलान किया है.

इस बवंडर ने कई ग्रामीण इलाक़ों को बर्बाद कर दिया है. पश्चिमी मिसिसिपी की शार्की काउंटी स्थित रोलिंग फोर्क नामक कस्बा तो क़रीब-क़रीब मिट ही चुका है.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने मिसिसिपी से आने वाली तस्वीरों को ‘दिल दहला देने वाली’ तस्वीरें कहा है और कहा है कि उनकी सरकार इस आपदा से उबरने में मदद देने की हरसंभव कोशिश करेगी.

उन्होंने कहा, ‘जब तक ज़रूरत होगी हम वहां रहेंगे. हम आपके सामान्य होने के लिए ज़रूरी सहायता देने के लिए मिलकर काम करेंगे.

सबसे ज़ोरदार बवंडर ने कई कस्बों में खड़ी दर्जनों इमारतों को तहस-नहस कर दिया.

तेज़ हवा के कारण कई इलाक़ों में कारें पलट गई हैं और बिजली के खंभे और तार गिर गए हैं. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news