कारोबार

मैक युनाइटेड द्वारा पब्लिक स्पीकिंग प्रशिक्षण
09-Apr-2023 2:59 PM
मैक युनाइटेड द्वारा पब्लिक स्पीकिंग प्रशिक्षण

रायपुर, 9 अप्रैल। जेसीआई रायपुर मैक युनाइटेड ने 7 अप्रैल 2023 को महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज, रायपुर में अपने सदस्यों के लिए प्रभावी सार्वजनिक भाषण पर प्रशिक्षण आयोजित किया।
इफेक्टिव पब्लिक स्पीकिंग जेसीआई इंडिया का एक विशेष प्रशिक्षण सत्र है। यह प्रशिक्षण सार्वजनिक बोलने की प्रभावी प्रस्तुति की कला और कौशल सीखने के बारे में है। यह प्रशिक्षण सत्र लोगों को उनके मंच के डर से छुटकारा पाने और एक बेहतरीन वक्ता बनने में मदद करता है।

इस सत्र के लिए पायलट फैकल्टी जेएफएस जेसीआई सेन अमिताभ दुबे थे जो एक राष्ट्रीय प्रशिक्षक, सुपर चौप्टर कोच, प्रेरक वक्ता हैं। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे किस प्रकार अपने मंच के डर को दूर कर सकते हैं और लोगों के सामने प्रभावी ढंग से बोल सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रभावी बोलने के मुख्य स्तंभ हाव-भाव, हाथों का प्रयोग, आंखों का संपर्क और वक्ता का आत्मविश्वास है।

इस प्रशिक्षण सत्र में 40 से अधिक छात्रों ने भाग लिया और खेलो के माध्यम से प्रभावी सार्वजनिक बोलना सीखा। छात्रों ने प्रशिक्षण सत्र का आनंद लिया और मजाकिया और आकर्षक तरीके से आर्ट ऑफ स्पीकिंग सीखा। इसमें से 10 सर्वश्रेष्ठ छात्रों को प्रशिक्षण कार्यक्रम में उत्कृष्ट भागीदारी के लिए सम्मानित किया गया ।

इस प्रशिक्षण की अध्यक्षता जेसीआई रायपुर मैक युनाइटेड की अध्यक्ष जेसी कृति अग्रवाल द्वारा की गई। इस कार्यक्रम की कार्यक्रम निदेशक जे.सी. सृष्टि बोंदिया थीं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news