कारोबार

जी20 वाईईए शिखर सम्मेलन की तैयारियों में जुटा वायआई रायपुर
13-Apr-2023 2:34 PM
जी20 वाईईए शिखर सम्मेलन की तैयारियों में जुटा वायआई रायपुर

रायपुर, 13 अप्रैल। इस बार नई दिल्ली में 13 से 15 जुलाई, 2023 तक होने जा रहे जी 20 वाईईए (यंग आंत्रप्रेन्योरशिप एसोसिएश न) शिखर सम्मेलन के लिए यंग इंडियंस तैयारियों में जुट गई है।  हर साल इस सम्मेलन में दुनिया के सैंकड़ों युवा उद्यमी शिरकत करने आते हैं और मेजबान देश (इस बार भारत) के अग्रणी नेताओं और उद्योगपतियों के साथ अपने विचार साझा करते हैं जो बदलाव का रास्ता तैयार करता है. इस बार के शिखर सम्मेलन की थीम जर्मनी में बनाई गई थी जो है।

हम-टुगेदर वी आर वन. सम्मेलन में 20 देशों के करीब 800 चेंजमेकर्स आएंगे जो परिष्कृत नॉलेज शेयरिंग सीरीज के जरिए व्यापक लर्निंग और नेटवर्किंग का माहौल तैयार करेंगे. यंग इंडियंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप कृष्णा के मुताबिक इस सम्मेलन से युवा उद्यमियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उभरने, सीखने और युवा उद्यमियों,सरकारी स्टेकहोल्डर्स और अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों के ग्लोबल नेटवर्क से कनेक्ट करने का अवसर मिलेगा।

क्या है जी 20- ग्रुप ऑफ ट्वेंटी (जी 20) अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का प्रमुख मंच है। यह सभी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मुद्दों पर वैश्विक संरचना और अधिशासन निर्धारित करने तथा उसे मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news