कारोबार

छत्तीसगढ़ में दास संभालेंगे जवाहर बाल मंच की कमान
13-Apr-2023 2:35 PM
छत्तीसगढ़ में दास संभालेंगे जवाहर बाल मंच की कमान

रायपुर, 13 अप्रैल। अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी (एआईसीसी) ने कांग्रेस के अनुभवी कार्यकर्त्ता प्रणव दास को छत्तीसगढ़ राज्य का कार्यकारी मुख्य समन्वयक बनाया है. इस संबंध में जवाहर बाल मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जी.वी. हरि ने नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के छह विभिन्न विभाग हैं, जिसमे एक विभाग जवाहर बाल मंच के नाम से बनाया गया है. छत्तीसगढ़ में जवाहर बाल मंच की कमान प्रणव दास को सौंपी गई है।

इसके पहले प्रणव दास छात्र जीवन में अपनी सक्रिय राजनीति वर्ष 2005 मे एन एस.यू.आई. के शहर जिला महामंत्री के रूप मे शुरू की थी. इसके पश्चात वे भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस मे, जवाहर लाल नेहरू लीडरशिप इंस्टिट्यूट मे मास्टर कोच (ट्रेनर) रहते हुए संगठन व चुनाव मे कोंग्रेस पार्टी के लिए प्रदेश एवं देश मे कार्य करते रहे हैं. उन्हें वर्ष 2018 मे ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस मे डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी दी गई।

साथ ही वर्ष 2020 मे उंहें प्रोफेशनल कांग्रेस का प्रदेश सयोजक बनाया गया, इसके पश्चात 2021 मे उन्हें जवाहर बाल मंच के प्रदेश सयोजक की जिम्मेदारी दी गयी थी
क्या है जवाहर बाल मंच-जवाहर बाल मंच में कम आयु के लोगों को शामिल करने का उद्देश्य यह है कि कांग्रेस की विचारधारा से जुडऩे वाले लोग लंबे समय तक इस दल के साथ कार्य करें। पिछले कुछ सालों में महसूस किया गया कि देश की जवान होती पीढ़ी को सामाजिक समरसता और विविधता जैसे विषयों में जागरूक करने की आवश्यकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news