कारोबार

ऑटो एक्सपो का उत्साह कायम, जमकर खरीदी
14-Apr-2023 3:05 PM
ऑटो एक्सपो का उत्साह कायम, जमकर खरीदी

रोड टैक्स पर 50 फीसदी छूट का लाभ 18 अप्रैल तक

रायपुर। साइंस कालेज मैदान में आयोजित ऑटो एक्सपो में जबर्दस्त उत्साह का माहौल है, आम लोंगो की तो एक प्रकार से मन मांगी मुराद पूरी हो गई जब आयोजकों ने एक्सपो की तारीख 18 अप्रैल तक बढ़ा दी, क्योंकि एक बड़ा वर्ग ऐसा था जो किन्ही कारणों से अपने पसंद का वाहन खरीद नहीं पाये थे।

अब वे काफी खुश हैं। चूंकि 14 से लेकर 16 अप्रैल तक लगातार शासकीय अवकाश है इसलिए उम्मीद है ऐसे लोग अपनी खुशियों का सफर पसंदीदा वाहन खरीदी के साथ पूरी कर लेंगे। इसी लिहाज से एक्सपो में स्टालधारियों ने स्टाक भी फूल कर लिया है ताकि बुकिंग के साथ ही तुरंत डिलीवर भी कर दें।

इस एक्सपो की सबसे खास बात है रोड टैक्स पर मिलने वाली 50 फीसदी की छूट, जो कि पूरे राज्य भर के किसी भी हिस्से से आकर एक्सपो में खरीदी करने वाले ग्राहक को मिल रहा है। पहली बार इतनी बड़ी सौगात राज्य सरकार की ओर से प्रदान की गई है। जिससे ग्राहक को वाहन की कीमत के हिसाब से औसतन 3000 से लेकर 10 लाख रुपए तक का फायदा हो रहा है।

रायपुर ऑटो मोबाइल्स डीलर्स एसोसिएशन (राडा) के अध्यक्ष विवेक गर्ग, उपाध्यक्ष रविन्द्र भसीन, सचिव कैलाश खेमानी, कोषाध्यक्ष विवेक अग्रवाल बताते हैं कि अब तक के आयोजित सभी ऑटो एक्सपो में इस ऑटो एक्सपो को छत्तीसगढ़ के लोगों का शानदार रिस्पांश मिला इसलिए कि पहली बार इतनी लंबी अवधि के लिए एक्सपो है।

चारो सेग्मेंट में लोगों ने अपनी पसंदीदा वाहनों की खरीदी की और एक्सपो के अवसर पर दिए जा रहे आकर्षक लाभ का फायदा भी उन्होने उठाया। न्यू मॉडल भी खरीदे और जिन्हे यूज्ड कार चाहिए था वह भी मिला।
आसान शर्तों पर फाइनेंस की सुविधा भी मिली। रोजाना स्टेज प्रोग्राम का भी विजिटर्स ने भरपूर आनंद लिया। जिन्हे लाइसेंस की जरूरत थी वह भी आरटीओ ने बनाया। जो लोग विजिट कर चुके हैं वे दूसरों को भी प्रोत्साहित कर रहे हैं कि जब इतनी सारी सुविधाएं एक्सपो में हैं तो अपने वाहन की खरीदी को आप एक्सपो में तब्दील करें।

साइंस कालेज के विशाल मैदान पर एक्सो में 100 बड़े ब्रांड्स के साथ लगभग 200 स्टॉल हैं। जिसमें ऑटोमोबाइल्स सेक्टर के चारो सेग्मेंट के वाहनों के स्टॉल प्रमुख हैं। बैंकिंग व फाइनेंस कंपनियों के स्टॉल में आसान शर्तों पर फाइनेंस की जरूरतें पूरी हो रही है। टेस्ट ड्राइव की सुविधा भी है, जिससे देखकर ही नहीं बल्कि ड्राइव कर हर वाहन की खूबी लोग परख रहे हैं।  हर दिन स्टेज प्रोग्राम में लाइव बैंड, फैशन शो, डांस ग्रुप की शानदार प्रस्तुति देखने व सुनने को मिल रहा है। स्वाद के चाहने वालों को फूड स्टाल में तरह-तरह के डिशेज मिल रहे हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news