कारोबार

पीएनबी ने मनाया 129वां स्थापना दिवस
14-Apr-2023 3:06 PM
पीएनबी ने मनाया 129वां स्थापना दिवस

रायपुर, 14 अप्रैल। दिनांक 12 अप्रैल 2023 को पंजाब नैशनल बैंक ने अपना 129वां स्थापना दिवस मनाया । इस अवसर पर पंजाब नैशनल बैंक अंचल एवं मण्डल कार्यालय रायपुर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ अंचल प्रबन्धक, रायपुर श्री वी. श्रीनिवास जी द्वारा बैंक के सह- संस्थापक लाला लाजपत राय जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया गया ।

बैंक के 129 वर्ष के लंबे इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहाकि पंजाब नैशनल बैंक का 129वां स्थापना दिवस हमारी गौरवशाली यात्रा का एक और स्वर्णिम मीलस्तंभ है।
यह केवल बैंक की उपलब्धियों का उत्सव नहीं है बल्कि कर्मचारियों और ग्राहकों के  स्नेह और विश्वास का भी उत्सव है।

भारत के सबसे बड़े बैंकों में से एक होने के नाते पंजाब नैशनल बैंक का यह निरंतर प्रयास रहा है कि अपने ग्राहकों को अत्याधुनिक बैंकिंग सेवाएं प्रदान कर उनके  जीवन को समृद्ध बनाएं।अभिनव डिजिटल उत्पादों और सेवाओं, भविष्योन्मुख तकनीकों, अनुकूलित समाधानों से लेकर पीएनबी वन जैसे सुपर ऐप के माध्यम से पीएनबी ने विश्व स्तरीय बैंकिंग अनुभव को आपकी अंगुलियों में समेट दिया है। पंजाब नैशनल बैंकभविष्य में भी इसी प्रकार ग्राहकों को उत्कृष्ठ ग्राहक सेवा प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध रहेगा ।

इस अवसर पर बैंक ने सामाजिक दायित्व गतिविधि के तहत श्री सत्यसाई संजीवनी अस्पताल,नवा रायपुर को वाटर कूलर आरओ सहित दान किया। इस मौके पर श्री वी.श्रीनिवास,अंचल प्रबन्धक,श्री अरुण कुमार राव, उप अंचल प्रबंधक,श्री मनोज कुमार राय, मण्डल प्रमुख रायपुरएवं पंजाब नैशनल बैंक, रायपुर के वरिष्ठ अधिकारीगणों द्वारा बच्चोंएवं उनके परिजनों कोभोजन वितरण किया गया और साथ ही बीमारी से स्वस्थ हुए बच्चों को "गिफ्ट ऑफ लाइफ" प्रमाण पत्र भी श्री वी. श्रीनिवास जी द्वारा प्रदान किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news