कारोबार

डॉ. अंबेडकर को भारत का संस्थापक जनक बता एनएमडीसी ने मनाई जयंती
15-Apr-2023 2:07 PM
डॉ. अंबेडकर को भारत का संस्थापक जनक बता एनएमडीसी ने मनाई जयंती

हैदराबाद, 15 अप्रैल। एनएमडीसी ने भारतीय संविधान के पिता को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और हैदराबाद में एनएमडीसी मुख्यालय में आज डॉ. बी. आर. अम्बेडकर की 132वीं जयंती मनाई गई।
श्री अमिताभ मुखर्जी, सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार) श्री दिलीप कुमार मोहंती, निदेशक (उत्पादन), श्री विश्वनाथ सुरेश, निदेशक (वाणिज्यिक) तथा श्री बी. विश्वनाथ, के.स.अ. ने कर्मचारियों को भारत गणराज्य के संस्थापकजनकों में से एक महान व्यक्ति को सम्मान व श्रद्धांजलि अर्पित की। समारोह की शुभारंभ गणमान्य अतिथियों द्वारा डॉ बी. आर. अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई, इसके पश्चात उनकी स्मृति में प्रार्थना की गई।

इस अवसर पर अपने संबोधन में, श्री अमिताभ मुखर्जी ने कहा कि डॉ अम्बेडकर ने मसौदा समिति के अध्यक्ष के रूप में 75 साल पहले हमें एक संविधान प्रस्तुत किया था जो आज भी उतना ही प्रासंगिक है जितना उस समय था। उन्होंने हमें एक ऐसा संविधान दिया है जो जीवित रह सकता है, सांस ले सकता है और विकसित हो सकता है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news