कारोबार

14वीं रेडियोलॉजिस्ट कान्फ्रेंस में देशभर से चिकित्सक पहुंचे, सिंहदेव करेंगे उद्घाटन
15-Apr-2023 2:08 PM
14वीं रेडियोलॉजिस्ट कान्फ्रेंस में देशभर से चिकित्सक पहुंचे, सिंहदेव करेंगे उद्घाटन

रायपुर, 14 अप्रैल। छत्तीसगढ़ राज्य के उदय के साथ 2001 से राज्य स्तरीय रेडियोलॉजिस्ट की कान्फ्रेंस आयोजित की जा रही है। दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंहदेव प्रात: 11 बजे 16 अप्रेल होटल बेबीलॉन-इन में करेंगे।

इसमें स्वास्थ्य सचिव आर. प्रसन्न, डी.एम.ई., डॉ. अशोक चन्द्राकर, वाइस चांसलर, आयुष युनिवर्सिटी, डॉ. विष्णु दत्त, नेहरू मेडीकल कालेज की डीन डॉ. तृप्ति नागरिया एवं अम्बेडकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एस.वी.एस. नेताम उपस्थित रहेंगे।
रेडियोलॉजिस्ट एवं छत्तीसगढ़ की जनता को सुलभ उपचार पहुंचाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्तर के प्रवक्ता डॉ. टी. एल. एन. प्रवीन (हैदराबाद) डॉ. दीपक पाटकर (मुम्बई), डॉ. मोहित शाह, डॉ. अनघा जोशी (मुम्बई), डॉ. मनफूल सिंघल (चंडीगढ़), डॉ. अनिरूद्ध कुलकर्णी एवं डॉ. शिल्पा सावरकर (औरंगाबाद), डॉ. मीनू बत्रा (कोच्चि केरल), डॉ. भरत होसूबे (पुणे), डॉ. प्रशांत आंकार (नागपुर), स्थानीय शिक्षक एवं प्रोफेसर डॉ. आनंद जायसवाल, डॉ. नरेन्द्र बोधे, डॉ. प्रतिमा इस्सर, डॉ. सी.डी. साहू एवं डॉ. अपेक्षा सुपेकर अपना व्याख्यान देंगे।

विशेष रूप से कार्यशाला का भी आयोजन है जिसमें हृदय की 12 हफ्ते की बीमारियों पर डायरेक्ट टेलीकास्ट होगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news