ताजा खबर

'राहुल गांधी राजनीति छोड़ एनजीओ खोल लें', किसने कही ये बात?
02-Jun-2023 9:25 AM
'राहुल गांधी राजनीति छोड़ एनजीओ खोल लें', किसने कही ये बात?

file photo

नई दिल्ली, 2 जून : कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों अपने दस दिवसीय दौरे पर अमेरिका गए हुए हैं, जहां वह भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिकों के साथ-साथ अमेरिका पढ़ने गए भारतीय छात्रों से बात कर रहे हैं.

लेकिन अमेरिका में उनकी ओर से दिए जा रहे बयानों ने भारत में राजनीति को गर्म कर दिया है.

जहां एक ओर बीजेपी उनके प्रति हमलावर रुख अख़्तियार किए हुए हैं. वहीं, अब भारत राष्ट्र समिति (टीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष और तेलंगाना सरकार में मंत्री केटी रामा राव (केटीआर) ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया है.

के चंद्रशेखर राव के बेटे केटीआर ने बीते गुरुवार कहा है कि राहुल गांधी को राजनीतिक पार्टी चलाना छोड़कर एक एनजीओ खोल लेनी चाहिए.

मीडिया से बात करते हुए राव ने कहा कि राहुल गांधी का राजनीति के प्रति गंभीर न होना, उस वक़्त स्पष्ट हो गया था जब उन्होंने गुजरात चुनाव के दौरान चुनाव प्रचार न करके अपनी भारत जोड़ो यात्रा जारी रखी थी.

केटीआर ने ये भी कहा कि अभी भी राहुल गाँधी गंभीरता से राजनीति करने की जगह अमेरिका में मोहब्बत की दुकान खोलकर बैठे हैं.

कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर टिप्पणी करते हुए केटी रामा राव ने कहा कि यह कांग्रेस की जीत नहीं, बल्कि बीजेपी की हार है.

उन्होंने कहा, “कर्नाटक के लोगों ने बीजेपी की अकुशलता और भ्रष्टाचार को ख़ारिज किया है. और उस चुनाव का तेलंगाना पर कोई असर नहीं पड़ेगा. भारत में इलेक्शन और सलेक्शन की ज़रूरत है, न कि रिजेक्शन (खारिज करने) की. हालांकि, कर्नाटक के लोगों के पास पर्याप्त विकल्प नहीं थे.” (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news