ताजा खबर

प्रदेश भर के सभी बाल गृह तथा बच्चों के आश्रमों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया जस्टिस भादुड़ी ने
06-Jun-2023 8:30 AM
प्रदेश भर के सभी बाल गृह तथा बच्चों के आश्रमों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया जस्टिस भादुड़ी ने

कांकेर दत्तक ग्रहण केंद्र की घटना का लिया संज्ञान

बिलासपुर, 6 जून। कांकेर जिले के शिवनगर स्थित दत्तक ग्रहण केन्द्र में प्रोग्राम मैनेजर द्वारा बच्ची के साथ बर्बरतापूर्वक पिटाई किये जाने की खबर पर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष जस्टिस गौतम भादुडी ने रिपोर्ट मांगी है और प्रदेश के सभी बाल आश्रमों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया है।

जस्टिस भादुड़ी ने कांकेर के जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष को निर्देश जारी किया है कि घटना के संबंध में तत्काल कार्रवाई कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। साथ ही यदि कोई एफआईआर होती है तो बच्चें को पीड़ित क्षतिपूर्ति  योजना के अंतर्गत निःशुल्क विधिक सहायता और क्षतिपूर्ति राशि भी उपलब्ध कराएं।  उन्होंने प्रदेश के सभी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्षों को भी बाल गृहों व बच्चों के आश्रम का निरीक्षण करने का निर्देश दिया है।

उन्होंने नालसा के प्रावधान के अनुसार बच्चों के साथ मैत्रीपूर्ण विधिक सेवा और उनके संरक्षण के लिये विधिक सेवा योजना 2015 के तहत प्रत्येक बच्चे से अलग से बातचीत करने तथा उनका हालचाल व कठिनाईयों की जानकारी प्राप्त करने कहा है। यदि किसी बच्चें के साथ किसी प्रकार की कोई प्रताड़ना या कोई घटना की जानकारी आती है तो उस पर नियमानुसार तत्काल कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है।

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव आनंद प्रकाश वारियाल ने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष जस्टिस भादुड़ी के निर्देशों का शीघ्रता से पालन करने के लिए प्रदेश के सभी जिला न्यायाधीशों को सूचित किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news