कारोबार

बच्चों और युवाओं के लिए झूलों का आनंद, वृद्धों के लिए शॉपिंग के पर्याप्त विकल्प आकर्षक डिज्नीलैंड फन मेला में
08-Jun-2023 2:41 PM
 बच्चों और युवाओं के लिए झूलों का आनंद, वृद्धों के लिए शॉपिंग के पर्याप्त विकल्प आकर्षक डिज्नीलैंड फन मेला में

रायपुर, 8 जून।  स्थानीय रावणभाठा मैदान, अंतर्राज्यीय बस स्टैंड के पास, भाटागॉव में शहरवासियों के लिए एक खास आयोजन डिज्नीलैंड फन मेला उन्हें एक अद्वितीय संसार में ले जाने का वादा करता है।

इस 11-जून को समाप्त होने वाले इस विशाल मेले में बच्चों और युवाओं के लिए नवीनतम राइड्स से लेकर अनगिनत व्यंजन और स्टालों का आयोजन किया गया है। इस उत्सव के माध्यम से आपको खास और यादगार पलों का अनुभव कराना हमर उद्देश्य हैं।

उपरोक्त जानकारी डिज्नीलैंड मेले के संचालकगण ने दी. उन्होंने बताया कि यहां बच्चों के लिए एक से बढक़र एक रोमांचक झूले हैं जो उन्हें खुशी और आनंद से भर देते हैं.  बच्चों के लिए इन राइड्स को तैयार करने के लिए विशेष ध्यान दिया गया है, जिससे उन्हें सुरक्षित और मनोहारी अनुभव मिले।

इनमें प्रमुख रूप से जायंट व्हील, टोरा -टोरा, रेंजर, ब्रेक डांस झूला, कोलंबस झूला, सिलंबो झूला और ड्रैगन झूला समेत बच्चों का एरो प्लेन, मिनी ट्रेन, कार झूला और मिकी माउस भी है. जायंट व्हील रोमांच प्रेमियों के लिए ख़ास है क्योकि यह विशाल राइड काफी उचाई तक जाता है।

 इसके साथ ही, आपके माता-पिता के लिए खरीदारी का आनंद लेने के लिए अनेक स्टालों से विविध आइटम्स प्राप्त करने का मौका है। लगभग 150 स्टालों में से वे अपनी पसंदीदा वस्तुएँ खरीद सकते हैं यहां संपूर्ण भारत के अनेक राज्यों से विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक स्टॉल्स लगाए गये हैं।

 हैंडलूम, साडिय़ां, बेडशीट, वुडन हैंडीक्राफ्ट, बैम्बू के अनेक हैंडीक्राफ्ट आइटम्स, फैंसी ज्वेलरी, बच्चों के एक से बढक़र एक खिलौने, सोफा कवर, सोफा कम बेड, लेडिस बैग, चप्पल जैसे अनेक गृहोपयोगी आटयम्स हैं. समर स्पेशल में किड्स, लेडीज व जेंट्स रेडीमेड गारमेन्ट्स की काफी रेंज है।

 खरीदारी व मनोरंजन के साथ स्वाद प्रेमियों को ध्यान में रखते हुये इस मेले में खाने पीने के अनेक स्टॉल लगाए गये हैं, जिससे वे स्वादिष्ट व्यंजनों के चटखारे ले सकते हैं. इस तरह छोटे-बड़े सभी को एंजॉय करने का व खरीदी करने का मौका मिल रहा है.

राजधानीवासियों से उन्होने अपील की है कि भव्य और आकर्षक थीम लिए यह मेला आगामी 11 जून को विदा ले रहा है, इसलिए जल्दी चलें और अपने परिवार के साथ इस रंगीन और मनोहारी मेले का आनंद लें। यह उपलब्धि वाला उत्सव आपकी आशा को पूरा करेगा और आपको खुशी और मनोहारी यात्रा का एक अद्वितीय अनुभव देगा। अत:, इससे पहले ही, इस खास मेले में अपने दोस्तों और परिवार के साथ एक बार अवश्य आएं.

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news