कारोबार

भिलाई की टीम ने पहली पारी में बनाए 133 रन
10-Jun-2023 5:14 PM
भिलाई की टीम ने पहली पारी में बनाए 133 रन

रायपुर, 10 मई। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-19 एलीट ग्रुप इण्टर डिस्टिंक्ट टुर्नामेन्ट-2023 का आयोजन 31 मई से प्रारम्भ हुआ। अंडर-19 एलीट ग्रुप इण्टर डिस्टिंक्ट टुर्नामेन्ट का पहला मैच 9 से 12 तक न्यू क्रिकेट ग्राउण्ड, कांकेर, छत्तीसगढ़ में भिलाई विरूद्ध महासमुन्द की टीम के मध्य खेला जा रहा है।

भिलाई की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक। भिलाई की टीम ने पहली पारी में 133 रन 10 विकेट 47.2 ओवर में बनाए। भिलाई की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए-नाम-गर्व कुमार सिंह 73 रन, 136 बॉल, 11 चौका, 0 छक्का, नाम-साहिल रजत षरीफ 17 रन, 46 बॉल, 0 चौका, 0 छक्का, नाम-वी. इशांत राय 15 रन, 32 बॉल, 2 चौका, 0 छक्का, पर बनाए।

महासमुन्द की टीम की तरफ  से पहली पारी में बॉलिंग करते हुए-नाम-जयप्रकाश पांडे 15.2 ओवर, 19 रन, 5 विकेट।

 तेजश कुमार सिंह 13.0 ओवर, 59 रन, 2 विकेट, नाम-आदित्य सिंह 11.0 ओवर, 30 रन, 1 विकेट, लिए।

महासमुन्द की टीम ने पहली पारी में 81 रन 4 विकेट 43.0 ओवर में बनाए। महासमुन्द की टीम ने बल्लेबाजी करते

हुए-नाम-आदित्य वी. कुमार 1/4नॉट ऑउट खेल रहे1/2 31 रन, 119 बॉल, 3 चौका, 1 छक्का, नाम-कयामुल रजा 1/4नॉट ऑउट

खेल रहे1/2 21 रन, 75 बॉल, 2 चौका, 0 छक्का, नाम-स्वयम् पांडे 20 रन, 43 बॉल, 3 चौका, 0 छक्का, पर बनाए।

भिलाई की टीम की तरफ से पहली पारी में बॉलिंग करते हुए-नाम-अभुदेय सिंह 18.0 ओवर, 33 रन, 4 विकेट, नाम-कुमार

इषान 10.0 ओवर, 17 रन, 0 विकेट, नाम-इलेष कुषवाह 8.0 ओवर, 18 रन, 0 विकेट, लिए।

मैच का विवरण - भिलाई

 

पहली पारी 133 रन 10 विकेट 47.2 ओवर।

महासमुन्द

पहली पारी 81 रन 4 विकेट 43.0 ओवर।

 

धन्यवाद

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news