कारोबार

मैक सॉलिटेयर की मई बैच का समापन और जून बैच शुरू
10-Jun-2023 5:16 PM
मैक सॉलिटेयर की मई बैच  का समापन और जून बैच शुरू

रायपुर, 10 जून। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज द्वारा मई माह से चल रहे मैक सॉलिटेयर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन एवं जून बैच का भव्य शुभारंभ 9 जून को किया गया। जिसमें महिलाओं एवं युवतियों की उपस्थिति सराहनीय रही।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम. एस. मिश्रा एवं विभिन्न विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. श्वेता तिवारी (वाणिज्य), श्रीमती ऋषि दीवान (कम्प्यूटर साईंस), डॉ. ईला दीक्षित (प्रबंधन), श्रीमती रूचि सचान एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।

ज्ञातव्य है कि मैक महाविद्यालय प्रतिवर्ष यह प्रशिक्षण युवतियों एवं महिलाओं के लिए रोजगारन्मुखी एवं सांस्कृतिक विकास के लिए आयोजित करता है, जिसमे पूरे माह अलग-ंउचयअलग विधाओं के अनुभवी प्रशिक्षक आकर प्रशिक्षण देते है, जिसमें कुकिंग, आर्ट एवं क्राफ्ट, पर्सनॉलिटी डेव्हलपमेंट, सेल्फ डिफेंस, मेकअप, यूजेज ऑफ सोशल मीडिया, जुम्बा, नृत्य, ई-कार्ड मेकिंग है।

मई बैच के समापन सत्र में प्रशिक्षित प्रतिभागियों ने क्लासिकल एवं बॉलीवुड नृत्य की एकल एवं समूह के रूप में प्रस्तुति दी तथा प्रतिभागियों ने माह भर चले प्रशिक्षण में अपने सुखद अनुभव सा-हजया किया।

प्राचार्य डॉ. एम. एस. मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि हर मनुष्य के पास तीन कलाएं होती है-ंउचय मनसा, वाचा, कर्मणा अगर किसी के पास ये तीनों में से एक नहीं तो सम्पूर्ण नहीं कहलायेगा। कार्यक्रम में आभार व्यक्त करते हुए डॉ. आकांक्षा दुबे ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।

सम्पूर्ण कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के चेयरमैन श्री राजेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में हुआ। मैक सॉलिटेयर की इंचार्ज श्रीमती अनुराधा दीवान एवं मई सत्र की कोऑडिनेटर श्रीमती शोभा साहू थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news