कारोबार

17 वर्षों की उपलब्धियां लिए डीपीएस रायपुर पहुंचा गौरवशाली 18वें में
22-Jun-2023 3:34 PM
17 वर्षों की उपलब्धियां लिए डीपीएस रायपुर पहुंचा गौरवशाली 18वें में

रायपुर, 22 जून। दिल्ली पब्लिक स्कूल रायपुर ने अपनी सत्रह वर्षों की यात्रा में  कई उपलब्धियां देखी हैं।  इसी खुशी और संकल्प को एक बार पुन: आत्मसात करने के लिए विद्यालय में देवी सरस्वती का पूजन कर विशेष हवन का आयोजन किया गया। मंत्रोच्चार और देवी की स्तुति में विद्यालय परिवार के सदस्यों ने हिस्सा लिया। अपनी उपलब्धियों के तारतम्य में  साल दर साल, छात्रों ने बोर्ड परीक्षाओं में उल्लेखनीय परिणाम हासिल किए हैं।

आईआईटी, एनआईटी, एआईएम, नेशनल लॉ कॉलेज जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों और यूके, यूएसए और ऑस्ट्रेलिया सहित दुनिया भर के प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों में प्रवेश हासिल किया है।  इस सफलता का श्रेय डीपीएस रायपुर के व्यवस्थित और व्यापक सीखने के माहौल को दिया जा सकता है।  छात्रों को विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धी प्लेटफार्मों से अवगत कराया जाता है, सभी क्षेत्रों में विकास को बढ़ावा दिया जाता है, व्यक्तिगत दृष्टिकोणों का पोषण किया जाता है।

 और उन्हें अपनी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए तैयार किया जाता है।

इस शुभ अवसर पर, प्रधानाचार्य श्री रघुनाथ मुखर्जी ने छात्रों और शिक्षकों दोनों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।  उन्होंने छात्रों को अपनी दृष्टि, जीवन शक्ति और मूल्यों पर केंद्रित रहने के लिए प्रोत्साहित किया।

प्रो वाइस चेयरमैन श्री बलदेव सिंह भाटिया, महासचिव श्री विजय शाह और वरिष्ठ प्रबंधन सदस्य श्री पुखराज जैन ने भी रायपुर में स्कूल को अग्रणी शिक्षण संस्थान के रूप में स्थापित करने के लिए छात्रों और शिक्षकों को उनके समर्पण के लिए बधाई दी और विश्वास व्यक्त किया की डीपीएस रायपुर आने वाले दिनों में भी अपनी सफलता कायम रखते हुए देश के प्रतिष्ठित विद्यालयों की श्रेणी में शिखर पर होगा। विद्यालय की अप्रतिम ऊंचाइयों पर प्रबंधन ने छात्रों, अभिभावकों और सभी विद्यालय कर्मियों का भी धन्यवाद किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news