कारोबार

​विद्यार्थियों और पालकों की पहली पसंद बना मैक-अग्रवाल
22-Jun-2023 4:12 PM
​विद्यार्थियों और पालकों की पहली पसंद बना मैक-अग्रवाल

रायपुर, 22 जून। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज के चेयरमेन  राजेश अग्रवाल ने बताया कि महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज छत्तीसगढ़ का एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान है जो कि पंडित रविशंकर शुुक्ल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध है।

यहां के एकेडमिक और नॉन एकेडमिक गतिविधियों के कारण तथा अनुशासनको ध्यान में रखते हुए (मैक) कॉलेज आज छात्रों एवं पालकों की पहली पसंद बन गया है।

श्री अग्रवाल ने बताया कि  ने बताया कि कॉलेज द्वारा मुख्य रूप से बी.एस.सी.(कम्प्यूटर साइंस), बी.वॉक. (इंटीरियर डिजाइन), बी.सी. ए., बी.बी.ए., बी.कॉम., एम.कॉम., पी.जी.डी.सी.ए., डी.बी.एम., डी.एल.एड. आदि कोर्सेस संचालित किए जा रहे हैं।

श्री अग्रवाल ने बताया कि मैक कॉलेज में विगत एक माह से विभिन्न संकायों में एडमिशन के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया संचालित की जा रही है। जिसमें विद्यार्थी अपने रुचि अनुरूप वि-ुनवजयाय की जानकारी एवं कैरियर गाइडेंस प्राप्त कर रहे हैं।

श्री अग्रवाल ने बताया कि मैक कॉलेज के विद्यार्थी हर साल अधिक से अधिक संख्या में विवि प्रावीण्यता की सूची में अपना स्थान सुनिश्चित कर रहे हैं। इसके साथ ही साथ कॉलेज के विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर के खेलकूद प्रतियोगिताओं में भी अपनी सहभागिता दे रहे हैं।

कॉलेज में सर्वसुविधायुक्त लाइब्रेरी का निर्माण किया गया है, जहाँ विद्यार्थियों के लिए विषयानुरूप पुस्तकें मौजूद हैं। कॉलेज के कम्प्युटर लैब अत्याधुनिक तकनीकी से युक्त है।

कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एम. एस. मिश्रा जी ने बताया कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य के अनुरूप विद्यार्थियों की रुचि को ध्यान में रखते हुए नि:-रु39याुल्क सर्टिफिके-रु39यान कोर्स भी

संचालित करवाए जाते हैं। साथ ही साथ प्रसिद्ध ट्îूटोरियल के द्वारा टैली की कक्षाएँ

आयोजित की जाती हैं। इसके अलावा यहाँ संचालित मुख्य रूप से डाटा साइंस, पायथन, वेब

डिजाइनिंग, साइबर सिक्योरिटी, डिजिटल मार्केटिंग, मैक बैंड, मैक रिदम आदि क्लासेस

अनुभवी प्र-िरु39याक्षकों द्वारा दी जाती है।

मैक कॉलेज छत्तीसग-सजय का एक मात्र कॉलेज है जहां विद्यार्थियों के संपूर्ण व्यक्तित्व विकास

हेतु अतिरिक्त रोवर क्रू एंड रेंजर टीम (भारत स्काउट्स एंड गाइड्स) और

जेसीआई(जूनियर चैम्बर इंटरने-रु39यानल) रायपुर मैक यूनाइटेड विंग चलाया जाता है, जहा

ओवरऑल फिजिकल, इंटेलेक्चुअल, सो-रु39याल एंड स्पिरिचुअल गोल्स, पर प्र-िरु39याक्षण दिया जाता

है।

इसके अलावा कॉलेज द्वारा प्रतिव-ुनवजर्या विद्यार्थियों को -रु39यौक्षणिक भ्रमण के लिए भी ले

जाने की सुविधा प्रदान की जाती है, जिससे विद्यार्थियों के व्यक्तित्व में उत्तरोत्तर प्रगति

हो सके। मैक कॉलेज में विद्यार्थियों की प-सजयाई पर वि-रु39यो-ुनवजया ध्यान दिया जाता है जिसकी वजह

से विद्यार्थी गोल्ड मेडलिस्ट भी है।

 

पूर्व चेयरमेन श्री रमेश अग्रवाल जी ने बताया कि अनुशासन, संस्कार, मानवता के साथ

छात्रों को वर्तमान परिस्थिति के अनुसार -सजयालते हुए मैक के विद्यार्थियों को

गुणवत्तापूर्ण -िरु39याक्षा प्रदान करने के लिए अनुभवी प्रोफेसर्स को नियुक्त किया जाता है,

जिनके गाइडेंस के कारण ही आज दे-रु39या-ंउचयविदे-रु39या में भी कॉलेज के पूर्व छात्र जाने-ंउचयमाने

कार्यक्षेत्रों में अपना परचम लहरा रहे हैं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news