अंतरराष्ट्रीय

फिलिस्तीन ने की वेस्ट बैंक में इजरायली अतिक्रमण की आलोचना
24-Jun-2023 12:30 PM
फिलिस्तीन ने की वेस्ट बैंक में इजरायली अतिक्रमण की आलोचना

(Photo by Mamoun Wazwaz/Xinhua/IANS)

रामल्लाह, 24 जून | फिलिस्तीन ने वेस्ट बैंक में इजरायल की नई सेटलमेंट परियोजनाओं की आलोचना करते हुए कहा है कि यह कदम अंतरराष्ट्रीय नियमों की उपेक्षा है। फिलिस्तीनी विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को एक प्रेस बयान में कहा कि इजरायली सरकार ने कब्जे वाले वेस्ट बैंक के विभिन्न क्षेत्रों में दर्जनों अवैध निपटान चौकियां स्थापित करने के लिए इजरायली निपटान संघों को हरी झंडी दे दी है, जो पूर्वी येरुशलम सहित वेस्ट बैंक पर कब्जे में तेजी लाने का प्रयास है।


इजरायली अखबार येडिओथ अहरोनोथ ने शुक्रवार को बताया कि इजरायली निवासियों ने वेस्ट बैंक में गुरुवार से कम से कम सात नई सेटलमेंट चौकियां स्थापित की हैं।

विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया, सेटलमेंट में तेजी लाने से शांति प्रक्रिया को पुनर्जीवित करने और दो-राज्य समाधान सिद्धांत को लागू करने के अवसर के लिए दरवाजे स्थायी रूप से बंद हो जाते हैं।

इसमें कहा गया है कि यह उपाय अंतरराष्ट्रीय वैधता और उसके संकल्पों, अंतरराष्ट्रीय कानून और अपने कब्जे वाली भूमि के प्रति एक कब्जे वाली शक्ति के रूप में इजरायल के दायित्वों के लिए एक आधिकारिक इजरायली उपेक्षा है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 2016 में जारी सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 2334 ने अपनी मांग दोहराई कि इजरायल कब्जे वाले फिलिस्तीनी क्षेत्र में सभी निपटान गतिविधियों को बंद कर दे।

इजराइल ने 1967 में वेस्ट बैंक पर कब्जा कर लिया और वहां दर्जनों बस्तियां बसा दीं। (आईएएनएस

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news