कारोबार

थैलेसीमिया, सिकल सेल, कैंसर, दुर्घटनाओं, गर्भवतियों और हीमोफिलिया के इलाज हेतु बालको में 1000+ रक्तदान
24-Jun-2023 2:24 PM
थैलेसीमिया, सिकल सेल, कैंसर, दुर्घटनाओं, गर्भवतियों और हीमोफिलिया के इलाज हेतु बालको में 1000+ रक्तदान

बालकोनगर, 24 जून। वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने जिला स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से बालको अस्पताल में एक मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया।  रक्तदान को बढ़ावा देने वाले अभियान में 1000 से अधिक समर्पित बालको कर्मचारियों और समुदाय के सदस्यों की भागीदारी निभायी जो निस्वार्थ भाव से रक्तदान करने और जीवन रक्षक कार्य के लिए एकजुट हुए।

सभी के एकजुट प्रयास से कोरबा जिले में एक दिन में सबसे अधिक रिकॉर्ड 1000 यूनिट रक्तदान हुआ। रक्तदाताओं को उनके निस्वार्थ कार्य के लिए प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर आयोजित एक दिवसीय मेगा रक्तदान शिविर को बालको अस्पताल और जिला स्वास्थ्य विभाग, कोरबा और बिलासपुर के डॉक्टरों और नर्सों की देखरेख में किया गया।

शिविर में मानवता के परिणामस्वरूप बालको कर्मचारियों, व्यावसायिक साझेदारों, बालको टाउनशिप के निवासियों और समुदाय के लोगों द्वारा लगभग 1000 रक्त यूनिट का रक्तदान किया गया।

सावधानीपूर्वक स्क्रीनिंग और जांच के बाद एकत्रित रक्त को कोरबा मेडिकल कॉलेज और छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, बिलासपुर के ब्लड बैंकों में संग्रहीत किया गया।

थैलेसीमिया, सिकल सेल, कैंसर, सडक़ यातायात दुर्घटनाओं, गर्भवती माताओं और हीमोफिलिया वाले व्यक्तियों के इलाज के लिए उनकी रक्त आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए नि:शुल्क प्रदान की जाएंगी।

छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) अन्य चिकित्सा सुविधाओं जैसे जिला अस्पताल, बिलासपुर, रेलवे अस्पताल, बिलासपुर, जन स्वास्थ्य सहयोग, गनियारी और जिला अस्पताल, मुंगेली में रक्त इकाइयों को वितरित करेगा।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news