अंतरराष्ट्रीय

शहर छोड़ते वक़्त हवा में ताबड़तोड़ फ़ायरिंग करते नज़र आए वागनर ग्रुप के लड़ाके
25-Jun-2023 10:39 AM
शहर छोड़ते वक़्त हवा में ताबड़तोड़ फ़ायरिंग करते नज़र आए वागनर ग्रुप के लड़ाके

रूस के रोस्तोव शहर से वापस लौटते हुए वागनर ग्रुप के लड़ाके हवा में फ़ायरिंग करते हुए नज़र आए.

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को बीबीसी वेरीफाई ने प्रमाणित किया है.

वीडियो में सड़कों पर खड़े लोग वागनर ग्रुप के लड़ाकों के लिए तालियां और नारे लगाते हुए दिख रहे हैं. स्थानीय लोग लौटते लड़ाकों की तस्वीरें भी खींच रहे हैं.

शनिवार को वागनर ग्रुप के चीफ येवगेनी प्रिगोज़िन ने दावा किया था कि उनके 25 हज़ार लड़ाके यूक्रेन की सीमा पार कर रूस में दाख़िल हो गए हैं और उन्होंने सीमा से लगते रोस्तोव शहर को अपने नियंत्रण में ले लिया है.

कुछ देर बाद जो तस्वीरें सामने आईं, जिसमें प्रिगोज़िन रूस के दक्षिणी सैन्य मुख्यालय में बैठे हुए दिखाई दिए. उन्होंने तब कहा था कि जब तक रक्षा मंत्री उनसे मिलने नहीं आएंगे वे यहां से नहीं हिलेंगे और उनके लड़ाके मॉस्को की तरफ कूच करेंगे.

'बग़ावत' का दावा करने के कुछ घंटों के बाद राष्ट्रपति पुतिन ने देश को संबोधित किया और इस काम को पीठ में छूरा घोंपना बताया.

दिन के दौरान वागनर के लड़ाके मॉस्को की तरफ़ एम4 हाइवे पर बढ़ते हुए दिखाई दिए, जिसमें वोरोनिश शहर पर नियंत्रण करना भी शामिल था.

शाम करीब छह बजे वागनर चीफ़ ने अपने टेलीग्राम चैनल पर कहा कि वे मॉस्को की तरफ कूच को रोकने के लिए सहमत हो गए हैं और अपने लड़ाकों को वापल बुला रहे हैं.

रोसिया 24 न्यूज़ चैनल के अनुसार, बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्सेंडर लुकाशेंको ने येवगेनी प्रिगोज़िन के साथ बात की, जिसके बाद वे सहमत हुए.

रूस के सरकारी मीडिया के मुताबिक़ अब वागनर ग्रुप के प्रमुख येवगेनी प्रिगोज़िन बेलारूस जाएंगे. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news