अंतरराष्ट्रीय

इस बदलाव के बाद एक साल छोटे हो जाएंगे दक्षिण कोरिया के लोग
28-Jun-2023 10:51 AM
इस बदलाव के बाद एक साल छोटे हो जाएंगे दक्षिण कोरिया के लोग

 

साल दर साल हम सबकी उम्र बढ़ती है, हम एक साल और बड़े होते हैं, लेकिन दक्षिण कोरिया के लोग अब एक या कहें दो साल छोटे हो गए हैं.

असल में दक्षिण कोरिया ने उम्र गिनने की अपनी सदियों पुरानी व्यवस्था को बदल दिया है. पुरानी व्यवस्था के तहत यहां के लोग गर्भ से ही बच्चे की उम्र जोड़ना शुरू कर देते थे. यानी जब बच्चा जन्म लेता है, तो वह एक साल का होता है.

वहीं आमतौर पर भारत या दूसरे अन्य देशों में हम अपनी उम्र अपने जन्मदिवस और साल के आधार पर तय करते हैं. लेकिन दक्षिण कोरिया के लोग एक साथ साल के पहले दिन, यानी एक जनवरी को एक साल बड़े हो जाते हैं. इसके लिए उन्हें अपने जन्मदिन का इंतज़ार या उसे फॉलो नहीं करना पड़ता.

आज से लागू होगी नई व्यवस्था

हालांकि आज से दक्षिण कोरिया में अब नई व्यवस्था लागू हो गई है, जिसके तहत जन्मदिन के आधार पर ही लोग अपनी उम्र तय करेंगे.

देश के राष्ट्रपति ने पिछले साल सत्ता संभालने के बाद से इस बदलाव के लिए ज़ोर देते रहे हैं. उनके मुताबिक़ पुरानी व्यवस्था को कायम रखने में ''अनावश्यक सामाजिक और आर्थिक लागतें" लग रही थीं. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news