अंतरराष्ट्रीय

माइक्रोसॉफ्ट ने आउटलुक वेब एक्सेस की समस्या को किया ठीक, ट्वीट कर दी जानकारी
28-Jun-2023 11:59 AM
माइक्रोसॉफ्ट ने आउटलुक वेब एक्सेस की समस्या को किया ठीक, ट्वीट कर दी जानकारी

सैन फ्रांसिस्को, 28 जून । माइक्रोसॉफ्ट ने उत्तर अमेरिका में आउटलुक यूजर्स को प्रभावित करने वाली वेब एक्सेस समस्या को ठीक कर दिया है।

कंपनी ने मंगलवार को अपने 'माइक्रोसॉफ्ट 365 स्टेटस' अकाउंट से ट्वीट किया कि "हम कस्टमर्स को प्रभावित करने वाली वेब एक्सेस समस्या के लिए आउटलुक की जांच कर रहे हैं। कृपया अधिक जानकारी के लिए ईएक्स610644 के तहत एडमिन सेंटर में सर्विस हेल्थ डैशबोर्ड देखें।" 

बुधवार की शुरुआत में, कंपनी ने पोस्ट किया: "हमने पुष्टि की है कि फिक्स का डिप्लॉयमेंट पूरा हो गया है। ज्यादा डिटेल्स ईएक्स610644 के तहत एडमिन सेंटर से ली जा सकती है।"

कई यूजर्स ने ट्विटर पर इस समस्या की सूचना दी। एक यूजर ने लिखा, "माइक्रोसॉफ्ट अपने मोबाइल वेब आउटलुक ऐप को कब तक ठीक करेगा?"

ऑनलाइन आउटेज मॉनिटर वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के अनुसार, लगभग 67 प्रतिशत लोगों ने आउटलुक का इस्तेमाल करते समय, 23 प्रतिशत ने वेबसाइट का इस्तेमाल करते समय और 10 प्रतिशत ने लॉग इन करते समय समस्याओं का सामना किया और सूचना दी।

टेक जायंट ने दावा किया था कि इस महीने की शुरुआत में सर्विस के बंद होने का कारण डिस्ट्रीब्यूटेड डिनायल-ऑफ-सर्विस (डीडीओएस) आउटेज था। (आईएएनएस)।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news