अंतरराष्ट्रीय

अब कनाडा में भी काम कर सकेंगे एच-1बी वीज़ा धारक
28-Jun-2023 6:38 PM
अब कनाडा में भी काम कर सकेंगे एच-1बी वीज़ा धारक

 

कनाडा के इमीग्रेशन मंत्री शॉन फ्रेज़र ने घोषणा की है कि सरकार एक ऐसा ओपन वर्क परमिट स्ट्रीम बनाने जा रही है, जिसके अंतर्गत 10,000 अमेरिकी एच-1बी वीज़ा धारकों को कनाडा आने और यहां काम करने की अनुमति मिल सकेगी.

अपने आधिकारिक विज्ञप्ति में कनाडाई मंत्री ने लिखा है कि इसके तहत एच-1 बी वीज़ा धारकों के परिवारवालों को भी कनाडा में पढ़ने और काम करने की परमिट मिलेगी.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ विज्ञप्ति में लिखा गया, "हाई-टेक क्षेत्रों में हज़ारों कर्मी ऐसी कंपनियों में काम कर रहे हैं, जिनका कनाडा और अमेरिका दोनों में काफ़ी काम होता है, और अमेरिका में काम करने वाले ज़्यादातर लोग एच-1बी विशेष व्यवसाय वीसा रखते हैं."

"16 जुलाई, 2023 तक अमेरिका में एच-1बी विशेष व्यवसाय वीज़ा धारक, और उनके साथ रह रहे परिवार के करीबी सदस्य कनाडा आने के लिए आवेदन कर सकते हैं."

जिन आवेदकों को मंज़ूरी मिलेगी, उन्हें नए फैसले के तहत तीन साल तक की अवधि का ओपन वर्क परमिट दिया जाएगा.

''वे कनाडा में अमूमन किसी भी कंपनी में काम कर सकेंगे. वहीं उनकी पत्नी या उन पर निर्भर लोग अस्थायी निवासी वीज़ा के लिए योग्य होंगे और ज़रूरत के मुताबिक़ वो वर्क और स्टडी परमिट भी ले सकते हैं. '' (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news