अंतरराष्ट्रीय

कनाडा के जंगलों में लगी आग से निकले धुएं से घि‍रा अमेरिका
29-Jun-2023 12:19 PM
कनाडा के जंगलों में लगी आग से निकले धुएं से घि‍रा अमेरिका

न्यूयॉर्क, 29 जून । पूरे अमेरिका में लाखों लोगों को खराब मौसम का सामना करना पड़ रहा है। देश के कुछ हिस्से कनाडाई जंगल की आग के धुएं से घिरे हुए हैं, जबकि अन्य को भीषण गर्मी और भयंकर तूफान का सामना करना पड़ रहा है।

ट्रैकिंग सेवा आईक्‍यूएयर डॅट काॅॅम के अनुसार, कनाडा के जंगल की आग के धुएं के कारण लगभग 87 मिलियन लोगों को वायु प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है। इसमें डेट्रॉइट, शिकागो और मिनियापोलिस दुनिया के सबसे खराब वायु गुणवत्ता वाले शीर्ष चार शहरों में शामिल हैं।

न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने बुधवार को कनाडा केे जंगलोंं में लगी आग से निकलने वाले धुएं को देखते हुए सभी न्‍यूूयार्ककवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी। उन्‍होंने घोषणा की कि उनका कार्यालय पहली बार आपातकालीन सेल फोन अलर्ट का उपयोग करेगा, ताकि निवासियों को सूचित किया जा सके कि वायु गुणवत्ता सूचकांक के संंबंध में नवीनतम सूचना उपलब्‍ध कराई जा सके। उन्‍होंने कहा कि हम स्थितियों की निगरानी करने और मास्क वितरित करने के लिए स्थानीय काउंटियों के साथ समन्वय करना जारी रख रहे हैं।

 " इस बीच, एनबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, "लगभग 69 मिलियन लोगों को हीट अलर्ट का सामना करना पड़ता है, इसमें न केवल दक्षिण और दक्षिणपूर्व, बल्कि मिडवेस्ट और कैलिफोर्निया भी शामिल है।" रिपोर्ट के अनुसार, मिनेसोटा और विस्कॉन्सिन के कुछ हिस्सों में बड़े पैमाने पर ओलावृष्टि की संभावना व गंभीर तूफान की भी आशंका है, मिनियापोलिस खतरे  का सामना करनेे वाला सबसे बड़ा क्षेत्र है।   (आईएएनएस)।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news