कारोबार

आईडीई बूटकैंप में डीपीएस विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
07-Jul-2023 3:47 PM
आईडीई बूटकैंप में डीपीएस विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

रायपुर, 7 जुलाई। डीपीएस रायपुर ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल (एमआईसी) और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के सहयोग से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) भुवनेश्वर द्वारा इनोवेशन, डिजाइन और उद्यमिता (आईडीई) बूटकैंप का आयोजन किया गया।  

डीपीएस रायपुर ने बताया कि 22 जून 2023 से 26 जून 2023 तक आयोजित किया गया। आईडीई बूटकैंप में डीपीएस रायपुर के दो छात्रों, अक्षय कुमार और कबीर आदित्य श्रीवास्तव, शामिल हुए। इन छात्रों को डीपीएस रायपुर के रोबोटिक्स शिक्षक अभिषेक चंद्राकर द्वारा मार्गदर्शन किया गया।  इस बूटकैंप का उद्देश्य देश भर के विभिन्न स्कूलों के छात्रों के बीच नवाचार को बढ़ावा देना, डिजाइन सोच कौशल को बढ़ाना और उद्यमशीलता को बढ़ावा देना है।

डीपीएस रायपुर ने बताया कि आईडीई बूटकैंप पांच दिनों तक चला और इसमें कार्यशालाओं, व्यावहारिक गतिविधियों और परामर्श सत्रों की एक श्रृंखला शामिल थी।  प्राथमिक उद्देश्य रचनात्मक समस्या-समाधान कौशल का पोषण करना, आउट-ऑफ़-द-बॉक्स सोच को प्रोत्साहित करना  है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news