कारोबार

सिपेट में बालक छात्रावास का भव्य उद्घाटन
07-Jul-2023 3:48 PM
सिपेट में बालक छात्रावास का भव्य उद्घाटन

ऱायपुर, 7 जुलाई। सिपेट, रायपुर में 309 बिस्तर के नवनिर्मित बालक छात्रावास के उद्घाटन समारोह का आयोजन माननीय डॉ. मनसुख मांडवीया, केन्द्रीय रसायन व उर्वरक एवं स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री, भारत सरकार के मुख्य अतिथ्य में विशिष्ट अतिथि सुनील सोनी,  सांसद, रायपुर की उपस्थिति में किया गया। 

छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा तकनीकी शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के माध्यम से रू. 10.00 करोड़ की लागत से बालक छात्रावास का निर्माण सिपेट परिसर में कराया गया है । जिससे सिपेट में अध्ययनरत छात्रों एवं प्रशिक्षणार्थियों के आवास हेतु अधिक उपलब्धता होने से प्रदेश के युवाओं को तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास के बेहतर अवसर प्राप्त होंगें । 
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि  डॉ. मनसुख मांडवीया, केन्द्रीय रसायन व उर्वरक एवं स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री, भारत सरकार द्वारा लोकार्पण कर छात्रावास का उद्घाटन किया गया साथ ही छात्रावास में बालको हेतु उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया गया।

डॉ. मांडवीया ने बताया कि सिपेट के भविष्यगामी लक्ष्यों के बारे में बताते हुए युवाओं से अहवान किया कि वर्तमान आवश्यकता को देखते हुए संस्था एवं उद्योगों के बीच संमन्वय करते हुए शोध के माध्यम से आत्मनिर्भरता प्राप्त करें। 

अपने संबोधन में माननीय मंत्री जी ने पेट्रोरसायन के क्षेत्र में रोजगार एवं स्वरोजगार की असीम संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए देश के विकास में कदम से कदम मिलाकर चलने की बात कही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news