कारोबार

राजकुमार कॉलेज ने की सी3 रीजनल फोरम प्रोग्राम की मेजबानी
09-Jul-2023 2:56 PM
राजकुमार कॉलेज ने की सी3 रीजनल फोरम प्रोग्राम की मेजबानी

रायपुर, 9 जुलाई।  राजकुमार कॉलेज रायपुर द्वारा सी3 रीजनल फोरम प्रोग्राम की मेजबानी की गई। सी3 संस्थान एक स्वयंसेवक आधारित संगठन है जो मजबूत कैरियर और कॉलेज परामर्श विभागों की स्थापना और रखरखाव करने के लिए हाई स्कूल प्रशासकों, शिक्षकों और परामर्श दाताओं के लिए मार्गदर्शन और प्रशिक्षण , संसाधनों के माध्यम से दुनिया भर के हाई स्कूलॉ को सहायता प्रदान करता है।

जिसका उद्देश्य हाई स्कूल के विद्यार्थियों को प्रभावी कैरियर और कॉलेज परामर्श प्रदान करने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित करें। इस कार्यक्रम की शुरुआत रजिस्ट्रेशन के द्वारा हुई जिसमे 25 विद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों ने भाग लिया। 

सुबह की शुरुआत गणेश कोहली के साथ meditation  से हुई। सी3 प्रोग्राम की शुरुआत दीप प्रज्वलित के साथ हुई।मुख्य अतिथि , श्री गणेश कोहली, डॉ आदित्य प्रताप देव, प्राचार्य कर्नल अविनाश सिंह, उप प्राचार्य एस एन एस देव,हेड जूनियर सेक्शन चितवन सिंह का स्वागत पुष्प गुच्छ से किया गया। नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति सरस्वती आराधना के द्वारा की गई। फ्लेम यूनिवर्सिटी एवम् विजय भूमि यूनिवर्सिटी की जानकारी हेतु विडीओ दिखाया गया।

प्राचार्य  के द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। सर्वप्रथम श्री गणेश कोहली जी जिन्होंने सी3 की आधार शिला रखी, इसका परिचय दिया।उन्होंने कैरियर एवं कॉलेज के बारे में बताया और इसके महत्व के बारे में जानकारी प्रदान की। उनके अनुसार जिस प्रकार बिना श्री कृष्ण के महाभारत अधूरी है, उसी प्रकार बिना काउंसलिंग के शिक्षण अधूरा है।

द्वितीय चरण में सेंट स्टीफेन कॉलेज के प्रोफेसर डॉ आदित्य प्रताप सिंह स्रद्गश,जो की राजकुमार कॉलेज रायपुर के लाइफ टाइम मैंबर भी हैं उन्होंने काउंसलिंग के इतिहास से सभी को अवगत करवाया।और महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की तथा आज की शिक्षण प्रणाली में उसका कितना महत्व और इसकी उपयोगिता के बारे में बताया। 

श्री गणेश कोहली फाउंडर ऑफ ढ्ढष्ट3 के द्वारा लर्निंग शैशन लिया गया जिसमें उन्होंने बताया कि किस प्रकार काउंसलिंग के द्वारा स्कूल का रूपांतरण किया जा सकता है। कोहली के अनुसार शिक्षक स्वयं में 100 प्रतिशत काउंसलर होते हैं।उनके अनुसार शिक्षण में ज्ञान प्रदान करना शामिल है और कैरियर परामर्श में उस ज्ञान को बाहरी दुनिया से जोडऩा शामिल है। उनके अनुसार शिक्षक आत्मा के चिकित्सक होते हैं। शिक्षण के इस सत्र के द्वितीय चक्र में अभिनय शर्मा,कृतिका सक्सेना एवम् रवीना नाथवानी राजकुमार कुमार कॉलेज के द्वारा कैरियर काउंसलिंग एवं अधिगम शिक्षण के बारे में अपने विचार प्रकट किए एवं अपने अनुभव साझा किए जो अत्यंत महत्वपूर्ण थे।

राजकुमार कॉलेज के विद्यार्थियो द्वारा,वीर नारायण सिंह, छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी की अनाम गाथा की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। प्राचार्य महोदय द्वारा श्री गणेश कोहली जी , एवम् उप प्राचार्य महोदय द्वारा डॉ आदित्य प्रताप देव जी को मोमेंटो प्रदान कर अनुग्रहित किया गया।

कार्यक्रम के अगले सत्र में स्मृति सिंह भाटी के द्वारा शैक्षिक अधिगम के विभिन्न पहलुओं के बारे में रोचक जानकारी दी गई जो की बहुत ही महत्वपूर्ण थी। कार्यक्रम के अंतिम चक्र में मिस नेहा बहल के द्वारा स्पेशल लर्निंग एक्टिविटी : क्रिएटिंग हैप्पी एडल्ट्स करवाई गई जो कि अपने आप में बेहद रुचिकर थी। अंत में प्राचार्य महोदय के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया और इस कार्यक्रम के सफलता पूर्वक आयोजन पर सभी सहभागियों को शुभकामनाएं प्रदान की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news