कारोबार

परिवर्तन की आंतरिक दर बाहरी दुनिया के परिवर्तनों से अधिक होनी चाहिए-भट्टाचार्य
11-Jul-2023 2:39 PM
परिवर्तन की आंतरिक दर बाहरी दुनिया के परिवर्तनों से अधिक होनी चाहिए-भट्टाचार्य

एचओडी आईटी मीट-2023

रायपुर, 11 जुलाई। रायपुर में आयोजित दो दिवसीय एचओडी आईटी मीट-2023 में मुख्य भाषण देते हुए एनटीपीसी लिमिटेड के निदेशक (प्रोजेक्ट्स) श्री उज्ज्वल कांति भट्टाचार्य ने कहा, बदलती दुनिया में, परिवर्तन की आंतरिक दर बाहरी दुनिया के परिवर्तनों से अधिक होनी चाहिए।

10 जुलाई, 2023 को। कार्यक्रम का विषय है: डिजिटलीकरण, नवाचार और साइबर सुरक्षा के माध्यम से परिवर्तन। रायपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में कंपनी भर के आईटी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

मुख्य अतिथि श्री भट्टाचार्य ने आगे कहा कि कंपनी का पूरा बिजनेस मॉडल आईटी प्रक्रिया के सफल कार्यान्वयन के इर्द-गिर्द घूम रहा है। उन्होंने कहा, हमें नवाचार पर ध्यान केंद्रित करते हुए और साइबर सुरक्षा पर निगरानी रखते हुए डिजिटलीकरण के माध्यम से खुद को बदलना चाहिए।

इस अवसर पर बोलते हुए, श्री महेश्वर बिशोयी, सीजीएम (आईटी); श्री अरिंदम सिन्हा, ईडी (ओएस); श्री सी शिवकुमार, आरईडी (डब्ल्यूआर-ढ्ढढ्ढ, यूएसएससी और ऐश एनआई); श्री एच के दाश, ईडी (सीसी एंड एम); श्री एम के श्रीवास्तव, ईडी (इंजीनियरिंग) ने आईटी की अपरिहार्यता और नई तकनीक को अपनाने पर बात की, जो न केवल कंपनी को प्रतिस्पर्धी बने रहने में मदद करती है बल्कि इसे समय से आगे रखने में भी मदद करती है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news